बसंती पंचमी पर 28 जोड परिणय सूत्रा में बंधे

समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सामाजिक कुरीतियों का उन्मूलन एवं
अच्छी शिक्षा- दीक्षा जरूरी : श्री जनार्दन सिंह गहलोत ,अध्यक्ष रा.रा.भण्डार व्यवस्था निगम

Exif_JPEG_420
Exif_JPEG_420
ब्यावर, 01 फरवरी। राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम के अध्यक्ष श्री जनार्दन सिंह गहलोत ने कहा कि वर्तमान प्रतिष्पर्धात्मक युग में किसी भी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन एवं अच्छे शिक्षा-दीक्षा की महत्ती आवश्यकता है और राष्ट्रहित से जुड़े इस महत्वपूर्ण दायित्व को साकार करने में पुरूषों के तुलना में मातृशक्ति की महत्ती भूमिका होती है, अतः महिलाओं को इस दिशा में आगे आना होगा।
राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम के अध्यक्ष श्री गहलोत बसन्ती पंचमी के पुनीत मौके पर ब्यावर में मोहम्मदअली मेमोरियल सीनियर स्कूल परिसर में रावणा राजपूत समाज के द्वितीय सामूहिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भारी तादाद में उपस्थित महिलाओं और समाज बन्धुओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सामूहिक विवाह को उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां युवा पीढ़ी के जोड़ों के विवाह आयोजन संबंधी खर्च में मितव्ययिता होने से अच्छे व जरूरी कार्या में धन के सदुपयोग को बढ़ावा तो मिलता ही है, साथ ही समाज में मेलजोल व बन्धुत्व की भावना को भी प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने सामूहिक विवाह सम्मेलन में दाम्पत्य जीवन में बंधने जा रहे (एक तुलसी विवाह सहित) 28 जोड़ों में से प्रथम दो जोडें़ को अतिथि मंच पर बुलवा कर परस्पर वरमाला पहनवाकर आशिर्वाद देते हुए इस सामूहिक विवाह आयोजन की शुरूआत कराई। समारोह में मुख्य अतिथि श्री जर्नादन सिंह गहलोत एवं रावणा राजपूत समाज के बंधुओं के आग्रह पर समाजसेवा की भावना से प्रभावित होतेहुए विशिष्ट अतिथि कृषिमण्डी मालपुरा के पूर्व अध्यक्ष रणजीतसिंह गेदिया द्वारा समाज के 11 जोड़ों के सामूहिक विवाह संबंधी खर्चवहन करने की घोषणा की गई जिसकी पण्डाल में उपस्थित सभी लोगों ने इस भामाशाह रणजीत सिंह गेदिया के भावी योगदान हेतु करतल ध्वनि के साथ सराहना की।
सामूहिक विवाह सम्मेलन मौके पर रावणा राजपूत समाज के नवयुवक मण्डल अध्यक्ष मनोहर सिंह राजावत की युवा कार्यकारिणी, सामूहिक विवाह आयोजन समिति अध्यक्ष रणजीतसिंह शेखावत, समाज के ब्यावर अध्यक्ष देवीसिंह गौड़, कोषाध्यक्ष भंवरसिंह चौहान एवं मंच संचालक देवीसिंह सांखला सहित अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखें तथा मुख्य अतिथि अध्यक्ष,राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम के श्री जनार्दन सिंह गहलोत सहित अन्य अतिथियों का भावभीना स्वागत किया एवं इस सामूहिक विवाह सम्मेलन को सार्थक बताया। मुख्य समारोह आयोजन से पूर्व, रावणा राजपूत समाज बन्धुओं ने शहर में मुख्य स्थानों, मुख्य बाजारों व मार्गा से होते हुए बिन्दौली निकालकर शहरवासियों को सामूहिक विवाह आयोजन का रचनात्मक संदेश दिया। –00–

error: Content is protected !!