राजस्थान सड़क निर्माण के क्षेत्रा में हुआ अग्रणी – श्रीमती भदेल

माखुपुरा से हटुण्डी सड़क नवीनीकरण कार्य का शुभारम्भ
pro 12-2-17p1अजमेर, 12 फरवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा रही है । प्रतिदिन सैकड़ों किलोमीटर सड़कों का निर्माण होता है । राज्य पिछले तीन सालों में सड़कों के क्षेत्रा में बहुत विकसित हुआ है।
महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत के साथ आज रविवार को माखुपुरा तिराहे से हटुण्डी तक 1.20 करोड़ रूपये की लागत से सड़क के नवीनीकरण एवं सुद्दढ़ीकरण के कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्रीमती भदेल ने कहा कि माखुपुरा से हटुण्डी तक की सड़क का एक करोड़ बीस लाख रूपये की लागत से नवीनीकरण तथा सुद्दढ़ीकरण किया जाएगा। माखुपुरा, खानपुरा तथा हटुण्डी पुलिया के पास सीसी रोड बनेगी साथ ही हटुण्डी गांव में नाले पर पुलिया निर्माण का कार्य किया जाएगा। इससे क्षेत्रा के समस्त गांवों को सुविधा होगी। सड़क पर यातायात दबाव को देखते हुए नियमित मरम्मत की जाने की आवश्यकता है। समय समय पर मरम्मत होती रहे इसके लिए इस सड़क को अपग्रेड करवाने के प्रयास किए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्रा की पेेयजल समस्या का समाधान करने के लिए नई पाइप लाईनें बिछाई गई है। पटेल की ढाणी के लिए पाईप लाईन डालने का कार्य 50 लाख की राशि से किया जाएगा। पूर्व में भी सुन्दर विहार तथा उतरांचल काॅलोनी में पेयजल पाइप लाइन तथा सीसी सड़क निर्माण पर करोड़ों व्यय किए गए है। इसी प्रकार क्षेत्रा के दो मिसिंग लिंक सड़क के लिए लगभग एक करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। इसका कार्य शीघ्र ही आरम्भ करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के माध्यम से माखुपुरा चैराहे से पर्वतपुरा चैराहे तक 6 लेन सड़क का निर्माण कार्य करोड़ों रूपए से करवाया जाएगा। सड़क के दोनों तरफ सर्विस लेन, बस स्टाॅप आदि भी बनाए जाएंगे। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाया जाना आवश्यक है। सामाजिक कार्यकर्ताओं को श्रमिक कार्ड जैसी उपयोगी योजना के समस्त पात्रा व्यक्तियों तक पहुंचाना चाहिए।
संसदीस सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि राज्य में विकास की गंगा बह रही है। क्षेत्रा में शानदार कार्य हुआ है। सरकार द्वारा अजमेर विकास प्राधिकरण के क्षेत्राधिकार में आने वाले गांवों की आबादी का सर्वे करवाया जा रहा है। इससे ग्रामवासियों को सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने श्रमिक कार्ड के लाभों पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं को योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए आना चाहिए। योजनाओं की जानकारी होने से वे पात्रा व्यक्ति को लाभान्वित कर सकेंगे।
प्रो. बी.पी. सारस्वत ने कहा कि सरकार शहरों के साथ साथ गांवों के विकास के लिए भी कार्य कर ही है।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्रीमती चन्द्रकांता सहित निकटवर्ती गांवों के सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!