ब्यावर,13 फरवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करने हेतु जिले में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार सुराज एक्सप्रेस मोबाईल वैन के माध्यम से किया जा रहा है। इसी सिलसिले में सुराज एक्सप्रेस मोबाईल वैन द्वारा सोमवार 13 फरवरी को ग्राम पंचायत बड़कोचरा एवं सुरड़िया का दौरा किया गया।
विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने बताया कि सुराज एक्सप्रेस के ग्राम में पहुंचने ग्रामीण महिला पुरूषों ने उत्सुकता के साथ देखकर कल्याणकारी जानकारी ले रहे हैं। इसमें सुराज एक्सप्रेस के प्रेमपाल, जितेन्द्र गुर्जर, आशीष पाण्डे की टीम द्वारा मुख्यमंत्रा भामाशाह योजना, मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान, मेरा राशन मेरा हक, अन्नपूर्णा योजना, रोजगार नए सृजित अवसर, ई-मित्रा पर उपलब्ध सुविधाओं, पं.दीनदयाल उपाध्याय पंचायत जनकल्याण शिविर दौरान एकसाथ दीजाने वाली 17 विभागों की सेवाएं आपके गांव, सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में हितकारी संदेश व जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।
सुराज एक्सप्रेस मंगलवार को सूरजपुरा एवं तारागढ़ का करेगी दौरा
विकास अधिकारी ने बताया कि सुराज एक्सप्रेस मोबाईल वैन मंगलवार 14 फरवरी को ग्राम पंचायत सुरजपुरा व तारागढ़ में भ्रमण करते हुए ग्रामीणों को राज्यसरकार की उपलब्धियों व योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया जाएगा। –00–
राज.खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री बड़गुर्जर मंगलवार को ब्यावर आएंगे
ब्यावर,13 फरवरी। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शम्भूदयाल बड़गुर्जर मंगलवार 14 फरवरी को ब्यावर आएंगे, वे प्रातः 10 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे ब्यावर पहुंचेंगे तथा यहां ब्यावर ऑपन कुश्ती प्रतियोगिता-वेट चैम्पियनशिप पुरूष एवं महिला कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। –00–