आज दिनांक 26ध्02ध्2017 को भाजपा बजरंग मंडल की आवश्यक बैठक रेम्बल रोड़ स्थित शिव मंदिर पर आयोजित की गई जिसमे वीर सावरकर की पुण्यतिथि मनाई गई व आगामी जनाक्रोश रैली व सभा को लेकर चर्चा की गई
बैठक लेने जिले से जिला महामंत्री रमेश सोनी व जिला उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य ने ली व बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा की
मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि बैठक मे आगामी जनाधिकार बचाओ मंच की रैली व सभा को सफल बनाने के लिए वार्ड स्तर पर जिम्मेदारियां तय की गई बैठक के अंत मे क्रांतिकारी वीर सावरकर की पुण्यतिथि मनाई गई साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया गया
जिला महामंत्री रमेश सोनी और जिला उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य ने कहा कि भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के अग्रिम पंक्ति के सेनानी और प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे। उन्हें प्रायः वीर सावरकर के नाम से सम्बोधित किया जाता है। हिन्दू राष्ट्र की राजनीतिक विचारधारा ;हिन्दुत्वद्ध को विकसित करने का बहुत बडा श्रेय सावरकर को जाता है। वे न केवल स्वाधीनता.संग्राम के एक तेजस्वी सेनानी थे अपितु महान क्रान्तिकारीए चिन्तकए सिद्धहस्त लेखकए कविए ओजस्वी वक्ता तथा दूरदर्शी राजनेता भी थे। ने कहा कि वे एक ऐसे इतिहासकार भी हैं जिन्होंने हिन्दू राष्ट्र की विजय के इतिहास को प्रामाणिक ढँग से लिपिबद्ध किया है।
मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा ने उनके द्वारा हिन्दू राष्ट्र की स्थापना उनके बताये मार्ग पर चलने का सभी को संकल्प दिलाया। उसके पश्चात् सभी ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ा कर 2 मिनट का मौन रखा।
बैठक् में जिलाउपाध्यक्ष विकास सोनगराए मंडल उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरूएजिला मिडीया सहसंयोजक रचित कच्छावा ने भी वीर सावरकर के जीवन पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस दौरान मण्डल उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरूएजिला मिडीया सहसंयोजक रचित कच्छावाए पार्षद महेंद्र जादमएकुंदन नरुकाएजेण्केण्शर्माएनीरज जैनएधर्मेद्र शर्माएअमित अहीरएसुनील जैनएगंगाराम सैनीएश्याम पंवारएसुरेन्द्र माथुरएरमेश चौहान एप्रचारमंत्री पंकज सोनीए विजयलक्ष्मी विजयएमोनिका अपूर्वाए सावित्री शर्माएलक्ष्मी यादवएमनीष शर्माएअनुज माथुरएभंवर चौधरी आदि मंडल पदाधिकारी मौजूद थे।।
राजीव भारद्वाज बगरू
मंडल उपाध्यक्ष
