अजमेर, दिनांक 27 फरवरी
महावीर इंटरनेशनल, अजमेर द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा कार्यक्रमों की श्रंखला में वैशाली नगर स्थित मूक-बधिर विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को भोजन कराया गया।
महावीर इंटरनेशनल, अजमेर के मीडिया प्रभारी पी. सी. जैन (गंगवाल) ने बताया कि श्री ज्ञान चंद सुराणा के सहयोग से आज 130 बच्चों को भोजन खिलाया गया। महावीर इंटरनेशनल, अजमेर के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर पदमचंद जैन, कोषाध्यक्ष वीर अशोक कुमार गोयल, सयुंक्त कोषाध्यक्ष वीर सुरेशचंद जैन, वीर एच. एन. परिहार, उपाध्यक्षा वीरा रतन तंवर, वीरा इंदु जैन के साथ सुराणा परिवार के श्री अभय सुराणा एवं श्रीमती उषा सुराणा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
पी. सी. जैन (गंगवाल)
मीडिया प्रभारी
महावीर इंटरनेशनल, अजमेर
9414003852