संस्कृति द स्कूल में क्रैम्ब्रिज इंग्लिश लैग्वेज असेसमेन्ट पार्ट का दीक्षान्त समारोह सम्पन्न

DSC01048अजमेर – 27 फरवरी 2017 क्रैम्ब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित क्रैम्ब्रिज इंग्लिश लैग्वेज असेसमेन्ट पार्ट का दीक्षान्त समारोह संस्कृति द स्कूल में भव्य आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें जिन विद्यार्थियों ने विभिन्न वर्गो के अन्तर्गत क्रैम्ब्रिज परीक्षा पास की उन्हें सटिर्फिकेट प्रदान कर प्रोेत्साहित किया गया इसके साथ ही क्रैम्ब्रिज परीक्षा के अन्तर्गत यंगलर्नर्स क्रैम्ब्रिज इंग्लिश, की फर्स्ट फॉर स्कूल परीक्षाओं के विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया ।
दीक्षांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्रैम्ब्रिज इंग्लिश लैग्वेज असेसमेन्ट के साऊथ एशिया पुमुख, विद्यालय के निदेशक मुकेश गोयल, प्राचार्य ले. कर्नल ए.के. त्यागी, प्रधानाघ्यापिका अल्पना सिंह परमार ने कार्यक्रम में शिरकत की । क्रैम्ब्रिज इंग्लिश लैग्वेज असेसमेन्ट यूनिवर्सिटी ऑफ क्रैम्ब्रिज यूके का एक अंग है । जिनका उद्देश्य विश्व में व्यापक रूप से अंग्रेजी भाषा को सीखने वाले विद्यार्थियों तथा सिखाने वाल शिक्षकों को तैयार करना है । प्रत्येक साल 130 देशों के लगभग 5 लाख लोग इस परीक्षाओं को देते हैं । पूरे विश्व की लगभग बीस हजार विश्वविद्यालयों, क्रर्मचारी सरकारी मंत्रालय और अन्य क्षे़त्रों से जुडे लोगों के प्रति इस विश्वविद्यालय ने अपना विश्वास कायम किया है । भाषा कौशल के विश्वस्तरीय मापदण्डों पर खरी उतरने वाली विभिन्न परीक्षाओं में कॉमन यूरोपियन फ्रेमवर्क के आधार पर इंग्लिश के प्रचार प्रसार के लिए कार्य किया जाता है ।
ये परीक्षाएॅ विद्यार्थियों में इंग्लिश के प्रति आवश्यक कौशल प्रदान करती है ताकि कार्यस्थल, पढाई तथा यात्राओं में इसका लाभ उठाया जा सके । विद्यालय स्तर पर लिए जाने वाली तीन मुख्य परीक्षाओं का उद्देश्य प्रारम्भिक स्तर पर ही विद्यार्थियों में उच्च भाषा कौशल विकसित करना है ।
संस्कृति द स्कूल ने क्रैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के सहयोग से विद्यालय में विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया । संस्कृति द स्कूल की स्थापना 2004 में इस उद्देश्य से हुई की हमें भविष्य में सुदृढ़ नेतृत्व संभालने वाले कर्णधारों का व्यक्क्तिव निर्माण करना है । अपने इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए विद्यालय ने शैक्षणिक विकास के साथ साथ व्यक्क्तिव निर्माण पर बल देते हुए विद्यार्थियों को इस तरह शिक्षित व परिएकृत किया ताकि वे समाज व देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सके । चरित्र तथा व्यक्क्तिव निर्माण मे भाषा के महत्व को स्वीकारते हुए संस्कृति द स्कूल ने क्रैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के साथ क्रैम्ब्रिज इंग्लिश लैग्वेज प्रोग्राम संचालित किया जिसमें विद्यालय को आशातीत सफलता मिली । प्रतिस्पर्धा के इस दौर में भविष्य की चुनौतियों का सामना करते हुए सुदृढ़ भविष्य निर्माण विद्यालय की हमेशा प्राथमिकता रही है ।

error: Content is protected !!