ईष्टदेव झूलेलाल के बताये मार्ग से प्रेरणा लेकर धर्म पर कायम रहें -सांई ओमलाल

चेटीचण्ड महापर्व का दूसरा दिन

z1z2z3अजमेर 20 मार्च। स्वामी बसंतराम सेवा ट्रस्ट के सांई ओमलाल ने कहा है कि ईष्टदेव झूलेलाल के बताये मार्ग से प्रेरणा लेकर धर्म पर कायम रहें व जीवन में संघर्ष में समाज पर विश्वास कर सभी का सहयोगी बनें। वे पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड महापर्व के दूसरे दिन के अवसर पर झूलेलाल मन्दिर, जे.पी नगर मदार में झूलेलाल का पंझडा, महाआरती के मौके पर संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर निर्मलधाम झूला मोहल्ला के स्वामी आत्मदास ने कहा कि चेटीचंड के अवसर पर होने वाले क्षेत्रवार कार्यक्रमों से सिन्धु संस्कृति व सभ्यता की जानकारी युवा व भावी पीढी को पहुंचाने में सार्थक रहती है। प्रेम प्रकाश आश्रम आदर्श नगर के दादा नारायणदास दांदूराम साहेब दरबार ट्रस्ट सेवादार भाई फतनदास ने भी आशीर्वचन दिये।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम की संयोजक सुश्री पुष्पा साधवाणी ने बताया कि हर वर्ष की भांति समाज के प्रमुख लोग अलग-अलग संस्थाओं को जोडकर जो यह पखवाडे का आयोजन रखते हैं, इससे सामाजिक व पारिवारिक जुडाव बढता है। मशहूर कलाकार घनश्याम भग्त, गोविन्द हरजाणी, लता ठारवाणी ने सभी को भजनों व झूलेलाल के पंझडो की रंगारंग प्रस्तुति दे कर छेज करवाकर अभिभूत किया।
समारोह में समन्वय समिति के नरेन शहाणी भगत, कंवल प्रकाश किशनानी, भगवान कलवाणी, गिरधर तेजवाणी, हरी चन्दनाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जगदीश अबिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, मुखी कन्हैयालाल, जी.डी. वृदांणी, रमेश टिलवाणी, जगदीश भाटिया, नवलराय बच्चाणी, देवीदास दीवाना, महेश टेकचंदाणी, खेमचन्द नारवाणी, दयाल शेवाणी, महेश मुलचन्दानी हरीश केवलरामाणी, गोविन्द जैनाणी, लाल नाथानी, कमल शहनशाह, आई.जी. भम्भानी, हेमलता बुरानी, लीला आसवानी, रेखा तोतलानी, लाली मोतियानी, हर्षा कलवानी सहित अलग अलग संस्थाओं के सेवाधारी उपस्थित थे।
चेटीचंड व नवसंवत्सर विषय पर संगोष्ठी का आयोजन मंगलवार को
21 मार्च को सायं 5 बजे से चेटीचंड व नवसंवत्सर विषय पर स्वामी कॉम्पलैक्स में सिंधी समाज महासमिति द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिसके संयोजक ईसर भम्भानी रहेंगे।

कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059

error: Content is protected !!