जनजाति क्षेत्रीय विकास योजनान्तर्गत हुआ निःषुल्क स्कूटी वितरण

zp ajmer (1)अजमेर 28 मार्च। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने जिले की पॉच प्रतिभावान छात्राओं को मंगलवार को जिला परिषद कार्यालय में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की निःषुल्क स्कूटी वितरण योजना के तहत स्कूटी की चाबियॉ सांपी। इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने प्रतिभावान छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में अपने माता-पिता का नाम रोशन कर समाज में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय माथुर ने बताया कि राज्य सरकार की जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा की निःषुल्क स्कूटी वितरण योजना के तहत जिले की केकड़ी पंचायत समिति के ग्राम आमलीखेड़ा निवासी इन्द्रा मीणा पुत्री महादेव मीणा, मीणों का नया गांव निवासी फोरी देवी पुत्री उदाराम मीणा, नाईखेड़ा निवासी मोनिका मीणा पुत्री रामप्रसाद मीणा, मेवदाकॅला निवासी ममता कुमारी मीणा पुत्री किशनलाल मीणा एवं गणेशपुरा, पारा निवासी गुड़िया मीणा पुत्री रामसिंह मीणा को स्कूटी की चाबियॉ एवं कागजात सांपे गए। इस अवसर पर जिला परिषद एसीईओं सजंय माथुर, नरेगा अधिशाषी अभियंता पंकज शर्मा, लेखाधिकारी जगदीश प्रसाद खींची, सहायक अभियंता कौशलकिशोर सामरिया, गोपाल गर्ग, केके सैनी, पंचायत प्रसार अधिकारी करणसिंह जोधा, मुकेश काकाणी, पुरषोत्तम चौहान, दिनेश शर्मा, नरेन्द्रसिंह सिंगोदिया, राजेश आचार्य सहित जिला परिषद के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहें।

नववर्ष के अवसर पर जिलेश्वर महादेव मन्दिर में हुई महाआरती :-
zp ajmer (2)जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने मंगलवार प्र्र्रातः 10 बजे जिला परिषद कार्यालय स्थित जिलेश्वर महादेव मन्दिर में आयोजित महाआरती कार्यक्रम में भाग लेकर शिव परिवार की पूजा अर्चना की। महाआरती कार्यक्रम के पश्चात् जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने जिला परिषद के कर्मचारीयों एवं अधिकारियों को नवसंवत वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शिव मन्दिर की महा आरती में जिला परिषद कर्मचारी एवं अधिकारीयों सहित किरण प्रकाश नोगिया एवं कुशाल नोगिया ने भी भाग लिया। महाआरती के पश्चात् प्रसाद वितरण कार्यक्रम का भी आयोजित किया गया।

error: Content is protected !!