जयपुर/अजमेर, 31 मार्च। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की ओर से महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 805 वें उर्स के अवसर पर अजमेर दरगाह में उनकी मजार पर शुक्रवार को चादर पेश की गई।
मुख्यमंत्राी की ओर से शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, राज्य हज कमेटी के चेयरमैन श्री अमीन पठान, संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने ख्वाजा साहब के दरबार में यह चादर पेश कर प्रदेश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा, पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती सरिता गैना, श्री अरविंद यादव एवं श्री कंवल प्रकाश ने भी अकीदत के फूल पेश किए।
हज कमेटी के चेयरमैन श्री अमीन पठान ने बुलन्द दरवाजे पर मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे का पै़गाम पढ़कर सुनाया।
इससे पहले श्रीमती राजे ने चादर को मुख्यमंत्राी निवास से रवाना करते हुए देश-विदेश से अजमेर आने वाले तमाम जायरीनों और प्रदेशवासियों को 805वें उर्स की मुबारकबाद दी। इस दौरान खादिम सैयद अफशान चिश्ती ने मुख्यमंत्राी को हिफाजत का धागा बांधा और तबर्रूक भेंट किया।
इस अवसर पर वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन श्री सलावत खान, स्टेट हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन श्री फिरोज खान, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री मुनव्वर खान, श्री अब्दुल मजीद कमाण्डो, श्री हमीद खां मेवाती तथा अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
