सोनोग्राफी केन्द्रों संचालक, प्रंबधक, चिकित्सक की बैठक का आयोजन

20170405_161521गर्भधारण-पूर्व एंव प्रसव-पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम 1994 के अन्तर्गत जिले में पंजीकृत सोनोग्राफी केन्द्रों संचालक/प्रंबधक/चिकित्सक की बैठक का आयोजन दिंनाक 05.04.2017 को स्वास्थ्य संकुल भवन मे डॉ. कृष्ण कुमार सोनी ,नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी एंव मुख्य चिकित्सा एंव स्वा. अधिकारी अजमेर की अघ्यक्षता मे किया गया ।
बैठक कन्या भ्रूण हत्या रोकने एवं पीसीपीएनडीटी अधिनियम की प्रभावी क्रियान्वति हेतु आयांेजित की गयी। डॉ0 सोनी ने निजी चिकित्सको से अपील की क्लिनिक पर आने वाली गर्भवती महिला को जननी सुरक्षा योजना व मुख्यमंत्री राजश्री योजना की जानकारी देवें तथा मुखबिर योजना ,104/108 टोल फी्र नम्बर ,डार्टस आर प्रिसियस (बेटिया अनमोल है) के बोर्ड अपने संस्थान पर प्रदर्षित करेगे।
जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक, ओमप्रकाष टेपण ने बैठक मे निजी व राजकीय सोनोग्राफी केन्द्रों के संचालक/प्रबंधक को पीसीपीएनडीटी अधिनियम अन्तर्गत निम्न जानकारी दी गयी:-
ऽ गर्भधारण-पूर्व एंव प्रसव-पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम 1994 के अन्तर्गत पालना किये जाने वाले नियमो की जानकारी दी गयी ।
ऽ आनलाईन सबमिषन फार्म एफ व ट्रेकिंग डिवाईस के संबध मे भी निर्देष दिये गये ।
ऽ पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अन्तर्गत सोनोग्राफी केन्द्रों को पंजीकरण व नवीनीकरण हेतु विभागीय वैबसाइट चबचदकजण्तंरण्दपबण्पद पर ऑनलाईन आवेदन की जानकारी दी गयी ,साथ ही यह जानकारी भी दी गयी की ऑनलाईन आवेदन पत्र के आधार पर ही पंजीकरण व नवीनीकरण की कार्यवाही की जायेगी उक्त प्रकिया की राज्य स्तर से भी मोनेटरिंग की जा सकेगी तथा समयावधि मे आवेदन का निस्तारण हो सकेगा ।
ऽ विभागीय वैबसाइट चबचदकजण्तंरण्दपबण्पद पर पंजीकृत केन्द्रो के चिकित्सको को रेड अलर्ट की सुविधा भी उपलब्ध है उक्त के माघ्यम से चिकित्सक भ्रूण लिंग परीक्षण हेतु आग्रह करने वाली गर्भवती महिला की सूचना पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ को दे सकेगंे ।
ऽ मुखबिर योजना के अन्तर्गत भ्रूण लिंग परीक्षण कि सूचना दिये जाने पर ईनामी राषि दो लाख से बढा कर ढाई लाख रूपये कर दी गयी है तथा 104/108 टोल फ्री नम्बर पर भी भ्रूण लिंग परीक्षण की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
डॉ0 रामलाल चौधरी, जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने बैठक में उपस्थित निजी चिकित्सकों से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर सीएचसी व पीएचसी पर निःषुल्क सेवाऐं देने हेतु प्रेरित किया गया तथा चिकित्सकों से सहमति पत्र भरवाया गया।
बैठक मे डॉ0 चौधरी, ने उपस्थित समस्त निजी/सरकारी चिकित्सकों को कन्या भ्रूण हत्या रोकने हेतु शपथ दिलवायी गयी।
बैठक में जिले के पंजीकृत सोनोग्राफी केन्द्रों के चिकित्सक/संचालक एवं श्री एस.के.सिंह, जिला प्रबंधक, एनआरएचएम, श्री सुखपाल चौधरी, डीएनओ आदि उपस्थित थे।

(डॉ0 कृष्ण कुमार सोनी)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
अजमेर

error: Content is protected !!