देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे’’ – मूलचन्द जी
अजमेर 06 अप्रैल। अपना अजमेर व सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में कोटड़ा स्थित कच्ची बस्ती पर सेवा भारती के राजस्थान क्षेत्र के संगठन मंत्री मूलचन्द जी के नेतृत्व में 210 परिवारों को नेकी की दीवार पर आयी अतिरिक्त सामग्री का वितरण किया गया।
मूलचन्द जी ने कहा कि ‘‘देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे’’ की भावना से जो नेकी की दीवार बनाई गयी है उस पर ऐसे लोग जिनके पास है अपने आवश्यकता से अधिक सामान है कपड़े हो या बर्तन या कोई भी सामग्री वहां जाकर कर देते हैं और वहां पर जाकर के ऐसे जो अभाव ग्रस्त लोग हैं जिनको आवश्यकता है वह जाकर प्राप्त कर सकते हैं। परंतु कई लोग ऐसे हैं जो इस तरह की सेवा बस्ती में रहते हैं कच्ची बस्ती पर रहते हैं और वह नेकी की दीवार तक नहीं पहुंच पाते है उन्हें पहुंचाने के लिये हम अपना अजमेर और सेवा भारती के कार्यकर्ता यहां सेवा कार्य के लिये आये है।
संस्था के सुत्रधार कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि सूचना केन्द्र के पीछे स्वामी कॉम्लेक्स के सामने यह नेकी की दीवार पिछले 5 माह से रोजाना कई वस्तुएं कपड़े, जूते, बर्तन, किताबे, खिलौने व अनुपयोगी जिनके घर में अतिरिक्त होता है वह सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक इस दीवार देकर जाते है और जिन्हें आवश्यकता होती है वह निःशुल्क ले जाते है। जो रोजाना अतिरिक्त सामान रह जाता है उसे सेवा भारती के साथ मिलकर वितरित किया जाता है।
कार्यक्रम का संचालन सेवा भारती के महानगर अध्यक्ष मोहन सिंह ने किया। धन्यवाद अपना अजमेर के सम्पर्क प्रमुख विनित लोहिया ने दिया।
इस अवसर पर सेवा भारती के महानगर दिनेश अग्रवाल, किरण दीप कौर, जितेन्द्र शेखावत, पर्यावरण मित्र दृष्टि रॉय व महेश लखन आदि उपस्थित थे।
कंवल प्रकाश
सूत्रधार
मो.नं. 9829070059