हनुमान जयन्ती पर प्रातः हुआ सुन्दरकाण्ड का पाठ
12 बजे महाआरती के उपरांत छप्पन भोग की झांकी एवं प्रसाद वितरित किया
हनुमान जयन्ती के अवसर पर बिहारी गंज, नसीराबाद रोड स्थित ¬ श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। इसके तहत प्रातः 8.30 बजे से सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन हुआ तथा अपरान्ह् 12 बजे पंचमुखी हनुमान की महाआरती का आयोजन उपरांत छप्पन प्रकार के नैवेद्य का भोग लगाकर प्रशाद वितरित किया गया।
मंदिर के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर बस्ती के विभिन्न परिवारों के सहयोग से ही छप्पन भोग की झांकी तैयार की गई जिसमें सभी का सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर वेद प्रकाश मलूका, गगन मिश्रा, आलोक मिश्रा, नवीन निश्चल मिश्रा, योगेश, संजय मिततल आदि उपस्थित थे।
(राकेश कुमार शर्मा)
मंदिर अध्यक्ष
9414259410