गीतांजलि सिन्हा व हेमेंद्र अरहन ने दरगाह में हाजिरी दी

zzअजमेर सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में मेहर मिरेकल की डाइरेक्टर गीतांजलि सिन्हा व उनके पति सीईओ हेमेंद्र अरहन ने हाजरी देकर मजारे शरीफ पर अकीदत के फूल और चादर पेश कर कामयाबी की दुआ मांगी ! गरीब नवाज की दरगाह के खादिम कुतबुद्दीन सखी सैयद जुबेर फखरी बाबा ने इन्हे जियारत करवाई , हाल ही में दुबई के अलवसल स्टेडियम में 19 मई से आयोजित होने वाले इवेंट की सफलता की दुआ मांगी इस सेलिब्रेटी फुटबॉल इवेंट जिसमे सलमान खान ,संजय दत्त ,सोहेल खान ,डिनो मारियो जैसे कई सितारे शामिल रहेंगे ! इस इवेंट में दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल की टीम भी होगी शामिल !

error: Content is protected !!