प. दीनदयाल जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता
अजमेर 13 अप्रैल 2017। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती के शुभ अवसर पर अजमेर दक्षिण विधानसभा के अन्तर्गत 32 वार्डो में से गठित 64 टीमों के मध्य ‘‘पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता’’ का शुभारम्भ शुक्रवार शाम 4 बजे चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर मुख्य अतिथी केन्द्रीय वित्त एवं कम्पनी मामलात राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्री श्री सी.आर. चौधरी (उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री), विशिष्ट अतिथी संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा एवं श्री रामचन्द्र चौधरी अध्यक्ष अजमेर डेयरी रहेगें।
कार्यक्रम की आयोजक व महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने बताया कि शुक्रवार को कार्यक्रम बहुत शानदार एवं गरिमापूर्ण रहेगा। हमारा उद्देश्य क्षेत्र में ऐसे खिलाड़ी जिनको अवसर नहीं मिल पाता है। यह प्रतियोगिता उन खिलाडियों के लिये अपनी प्रतिभा दिखाने का बहुत ही महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। श्रीमती भदेल ने कहा की पुरा आयोजन निःशुल्क खेल किट, खिलाडियों को अल्पाहार निःशुल्क मिलेगा।
संयोजक संदीप भार्गव ने बताया कि मैदान मे उदघाटन तैयोरियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं रंगारगं कार्यक्रम हेतु 32 बाय 24 का विशाल मंच तैयार किया गया है। जिस पर बालक एवं बालिकाएं आकर्षक प्रस्तुतियों देगें। जो तकनीकि समितियां बनाई गयी है वह बीबीसीआई और आरसीए के तकनीकि अधिकारियेां को लेकर बनाई गई है।
आयोजन को सुचारू एंव व्यवस्थित बनाने हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष तकनीकि समिति शाहिद फज़ल, प्रभारी तकनीकि समिति डॉ. अरविन्द शर्मा ‘‘गिरधर’’, सदस्य अशोक गुप्ता, कमल पुट्टी, महेन्द्र सिंह पंवार, गुंजन शर्मा, गजराज सिंह राठौड़, रवि गोस्वामी, प्रवीण यादव, अम्पायर रहीम खान, शरीफ खान, राधेश्याम बेजारा, राजेश ऐरी, अंकुश प्रधान, राज किशोर शर्मा, कमलेश कुमार धानका, राकेश जोशी, मैच रेफरी कमल पुट्टी, अशोक गुप्ता, विजय शर्मा, प्रदीप मल्होत्रा, स्कोरर वेंकटेश पुट्टी, दीपक दांगी, शाकिर, पिच क्यूरेटर आलोक शर्मा, फिजियोथैरेपिस्ट प्रदीप सेन, ग्रउण्डमैन भागचन्द, अनीस, कमेंटेटर सूर्यकान्त पाण्डेय, दीपेन्द्र गौड़, सुनीत पुट्टी, बालेश गोहिल, प्रभारी चिकित्सा समिति सोहन शर्मा, सदस्य डॉ. सुभाश माहेश्वरी, डॉ. राकेश सिवासिया, चेतन जांगिड़, राजेन्द्र जादौन, हरजीत मंकू, उदय सिंह, डॉ. रवि राजपुत, अशोक शर्मा, रजनीश सक्सेना, दीपक भास्कर, गौतम राजा, अरूण शर्मा, राजेश तुनगरिया, विनोद साधवानी, राजेश भडाणा, श्रीमती हेमलता डाबरा, श्रीमती प्रभा शर्मा, श्रीमती सीमा गोस्वामी, प्रभारी स्वागत समिति आनन्द सिंह राजावत, सदस्य सोहन शर्मा, मुकेश खींची, कमल कच्छावा, प्रभारी प्रचार प्रसार समिति कंवल प्रकाश, सदस्य गोविन्द राज, एच.एम. वर्मा, प्रभारी खान-पान व्यवस्था समिति कमल पंवार, हेमन्त सांखला, ताराचन्द गहलोत, मनोज डीडवानिया, देवकरण फुलवारिया, ओम प्रकाश, प्रभारी सामग्री भण्डार समिति दलजीत, विशाल वर्मा, देवेश शर्मा, शरद गोयल, कपिल अरोड़ा, कुलदीप सिंह, प्रभारी विडियोग्राफी व फोटोग्राफी समिति मुकेश खींची, सदस्य नरेश यादव, ओम प्रकाश पालडिया, भरत कुमार है।
वे सभी आवश्यक तैयारियंा पुरी कर चुकी है। इस प्रतियोगिता में चिकित्सकों की एक टीम सदैव तैयार रहेगी। जिससे कोई चोट इत्यादि होने पर खिलाडी को तुरन्त सहायता प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी 64 टीमें मार्चपास्ट करेगी एवं मुख्य अतिथी के सामने अपना खेल भावना से खेलने का संकल्प दोहरायेगी। यह उदघाटन समारोह अपने आप में अनुठा होगा ऐसा सभी खिलाड़ी एवं आयोजक मान रहे है।
दिनांक 12 अप्रैल 2017 को ड्रॉ ब्रोशर जारी करने पर आयोजित कार्यक्रम में खिलाडि़यों की उपस्थिति को देखकर सभी आयोजक उत्साहित हुए और इसी से यह तय हो गया कि उदघाटन कार्यक्रम भव्य होगा। यह कार्यक्रम लोकल चैनल पर लाईव प्रसारण करने की भी व्यवस्था की जायेगी। श्रीमती भदेल ने सभी नागरिकों को इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर माननीया श्रीमती अनिता जी को बहुत बुहत हार्दिक शुभ्कामनाएं व बधाई। नि:सन्देह उनके इस प्रयास से लोगों में एक नवसंचार होगा और शहर और वार्डों में भी विकास कार्य में प्रगति होगी। हमारी और हमारे परिवार की ओर से एक बार पुन: हार्दिक बधाई। राकेश भारती, निदेशक भारती कम्प्यूटर्स, अशोक नगर भटटा, मेयोलिंक रोड, अजमेर मो व व्हाटसअप- 9828283555