आज युगपुरुष बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 126 वीं जयंती भारत विकास परिषद युवा शाखा द्वारा मनाई गई संपर्क सहयोग संस्कार सेवा और समर्पण के भाव से काम करने का आदर्श रखने वाली भारत विकास परिषद युवा शाखा के सदस्यों ने अपने संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत आज बाबा साहब अंबेडकर के जीवन को स्मरण करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए और माल्यार्पण कर के बाबासाहब का स्मरण किया । बाबा साहब की जयंती के कार्यक्रम में सचिव अनुज गर्ग ने सभी सदस्यों को बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेते हुए भविष्य में काम करने का आह्वान किया । शाखाध्यक्ष अनुपम गोयल ने सभी सदस्यों से बाबा साहब के जीवन के कुछ प्रसंग साझा किए । कार्यक्रम में शाखा के सदस्य विपिन त्रिपाठी ,मोहित बंसल, विकास पालीवाल ,अक्षय गोयल, संदीप गोयल ,सुनील गर्ग उपस्थित रहे ।
अनुपम गोयल
शाखा अध्यक्ष
भारत विकास परिषद युवा शाखा अजमेर
9214429399