भारत रत्न व संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 125 वीं जयंन्ती अर्यमा सेवा समिति डिग्गी चौक द्वारा संचालित राजस्थान कौषल व आजीविका मिषन के तहत ब्यूटी पार्लर व लेडिज टेलर प्रषिक्षण कार्यक्रम की महिलाओ ने बडी ही धूमधाम से मनाई। महिलाओं ने डा.ॅ भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय व उनके द्वारा बनाये गये देष के संविधान पर प्रकाष डाला संस्था समन्वयक विजयलक्ष्मी शर्मा ने उनके बताये गये मार्ग पर चलने व उनका अनुसरण करने की बात व बाबा साहेब के द्वारा लिखे गये विष्व के सबसे बड़े संविधान के बारे मे बताया। कार्यक्रम मे प्रषिक्षिका सरोज जलवानिया, अमिता जैन आदि मौजूद थे।
