पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता का दसवा दिन

2445अजमेर 24 अप्रैल सोमवार । अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के दसवा दिन चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में तीन मैच खेले गये। प्रथम मैच के मुख्य अतिथी श्री मोहनजी यादव महानगर संघ के प्रमुख रहे। और विशिष्ठ अतिथि श्री अपार सिंह कलानी रहे। द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि श्री रामेन्द्र सिंह हाडा सी.आई. क्लॉक टावर थाना अजमेर रहेे। और विश्ष्ठि अतिथि श्री कन्हैयालाल कलोसिया रहे। तृतीय मैच के मुख्य अतिथि श्री योगेन्द्र भटनागर अध्यक्ष ए.ब्लॉक विकास समिति के अध्यक्ष रहे। और विश्ष्ठि अतिथि श्री राजकुमार लोहिया प्रिसंपल आई.टी.आई. महिला महाविद्यालय,अजमेर,एस.एस.बेदी ए ब्लॉक के उपाध्यक्ष,आर.के गौड डिप्टी सैकेट्री रहे।
आज सोमवार को प्रातः7 बजे वार्ड 40ए और वार्ड 17बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 40ए ने जीता ओर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया ओर टीम 17बी ने 17 ओवर में 10 विकेट खोकर 82 रन बनाये। जिसमें अनील ने 28 रन और चुनू ने 18 रन बनाए। टीम 40ए कि तरफ से भुपेन्द्र ने 4 विकेट व राहुल 2 विकेट लिये। टीम 40ए लक्ष्य का पिछा करते 9.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 84 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में किया। जिसमें राहुल ने नाबाद 36 व भुपेन्द्र ने 17 रनो का योगदान दिया। ओर टीम 17बी के योगेश ने 1 विकेट व पंकज ने 1 विकेट लिया। टीम 40ए का भुपैन्द्र मैन ऑफ द मैच रहा।
द्वितीय मैच प्रातः 11 बजे वार्ड 41ए और वार्ड 16बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 16बी ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया ओर पूरी टीम 14.5 ओवर में 79 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें भरत ने 25 रन बनाए। टीम 16बी कि तरफ से आमीर ने 5 विकेट लिये। टीम 41ए ने 3 विकेट खोकर 11.2 ओवर में बडे आसानी से 81 रन बनाकर मैच में जीत हासिल कि। जिसमें शुभम ने नाबाद 35 रन व नरैन्द्र ने नाबाद 29 रनो का योगदान दिया। ओर टीम 16बी के शुभम व विकास ने 1-1 विकेट लिया। टीम 41ए का आमीर मैन ऑफ द मैच रहा।
तृतीय मैच अपरान्ह 3 बजे वार्ड 42ए और वार्ड 15बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 42ए ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम 42ए ने 19.2 ओवर में 116 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें शाबाज ने 56 रन ओर रोहित ने 26 रन बनाए। ओर टीम 15बी के जोनी हैट्रिक लेते हुए 5 विकेट लिये व कमल ने 4 विकेट लिये। टीम 15बी ने बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य 19.1 ओवर में 8 विकेट खोकर 119 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। टीम 15बी के रिजुल ने 26 रन व यंशाक ने 28 रन व कमल ने 24 रन बनाए। टीम 42ए के इलियास ने 2 विकेट व रोहित ने 2 विकेट लिये। टीम 15बी का कमल मैन ऑफ द मैच रहे।
इस अवसर सयोंजक श्री संदीप भार्गव, सह-सयोंजक श्री सम्पत सांखला उप-महापौर नगर निगम अजमेर, आनंद सिंह राजावत, डां. अरविंद शर्मा, कवंल प्रकाश किशनानी, नितेश आत्रे, सोन माखीजानी,राहुल राठौड,राजेश भाटी, निखिल सैनी, शैलेन्द्र गोयल,दलजीत सिंह,हेमंत साखंला,सोहन शर्मा,मुकेश खिंची,बलराज कच्छावा,सत्यनारायण शर्मा,श्याम बाबू वर्मा,अमरचंद दग्दी, मनीष शर्मा, आशीष तंवर,संजय जोनी,मनीष टंडन,रविन्द्र सिंह जादोन,डी.डी डाबरा,मोईन खान, आदि मौजूद थे।
मैच की कमेंटरी श्री सूर्यकांत जी पांडे, श्री अमित राव, बालेश जी, श्री सुमित जी पुटटी ने की। व आज के मैचों के अंपायर श्री प्रदीप सैन श्री राजेश ऐरी मैच रैफरी श्री शाहीद फजल व कमल पुटटी रहे।
प्रतियोगिता में कल के मैच
25 अप्रैल मंगलवार को तीन मैच खेले जायेगें जिसमें प्रातः 7 बजे वार्ड 43ए बनाम 14बी के बीच, प्रातः 11 बजे 44ए बनाम 13बी के बीच, दोपहर 3 बजे से दूसरे दोर के मैच में 13ए बनाम 43बी के बीच चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर यह मैच खेला जायेगा।

error: Content is protected !!