शिशुओं के उपचार व सुविधा का विशेष ध्यान रखें चिकित्सक – मीना

संभागीय आयुक्त ने किया ज.ला.ने. चिकित्सालय का निरीक्षण, चिकित्सकों की ली बैठक
शिशु रोग इकाई के लिए खरीदे जाएंगे 8 ए.सी, चिकित्सालय में होंगे विकास कार्य
सफाई, ड्यूटी चार्ट, यूनिफाॅर्म सहित अन्य व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश

b4b351b6-2db5-44ae-8791-3ef6583e6129अजमेर, 25 अप्रेल। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने आज संभाग के सबसे बड़े राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय का निरीक्षण कर अस्पताल प्रशासन को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तेज गर्मी में शिशु रोग इकाई में भर्ती बच्चों को विशेष उपचार एवं देखभाल की आवश्यकता है। अस्पताल प्रशासन इसके लिए विशेष ध्यान रखें। उन्होंने शिशु रोग इकाई के लिए 8 एयर कंडीशनर खरीदने की भी सहमति दी। उन्होंने अस्पताल में सफाई, ड्यूटी चार्ट एवं यूनिफाॅर्म सहित अन्य व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने आज अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान के साथ चिकित्सालय का निरीक्षण किया। श्री मीना ने शिकायत पुस्तिका के लिए निर्धारित बाॅक्स को सुचारू ढंग से संचालित करने तथा नियमित जानकारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय प्रशासन ड्यूटी चार्ट बड़े अक्षरों में ऐसी जगह पर लगाए जहां सबको दिखायी दें। चिकित्सालय में चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी के दौरान यूनिफाॅर्म में रहे।
संभागीय आयुक्त ने चिकित्सालय में जगह-जगह गंदगी के ढेर पर नाराजगी जताते हुए चिकित्सालय प्रशासन को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। सफाई ठेकेदार को पाबंद किया जाए कि वह सही समय पर कचरा उठाए। शिशु रोग इकाई में वार्ड में ही कचरा एकत्रा किए जाने पर उन्होंने अस्पताल प्रशासन को हिदायत दी कि इस व्यवस्था में तत्काल कदम उठाकर सुधार किया जाए।
श्री मीना ने शिशु रोग इकाई में गर्मी और कूलर आदि बंद होने से शिशुओं को हो रही परेशानी पर चिकित्सकों को निर्देश दिए कि जितने भी पंखे व कूलर खराब हैं, उन्हें तत्काल ठीक करा लिया जाए या फिर बदल दिया जाए। उन्होंने इकाई के लिए 8 नए एयर कंडीशनर खरीदने की भी मंजूरी दी। चिकित्सालय में अन्य वार्डों में भी सुविधाएं बढ़ायी जाएंगी। नेत्रा रोगियों की जांच के लिए नयी मशीन खरीदी जाएगी।
संभागीय आयुक्त ने मेडिकल काॅलेज में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की मंजूरी दी। उन्होंने रैन बसेरे का उपयोग तुरन्त शुरू करने तथा समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में वर्ष 2016-17 के संशोधित बजट अनुमान, ब्रेकी थैरेपी भवन में विद्युत कार्य, सीटीवीएस विभाग के एमओयू, ब्लड बैंक में संविदा पर कर्मचारियों की नियुक्ति सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि यह संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है। यहां आने वाले मरीजों को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जिला व अन्य स्तरों के चिकित्सालयों में उपलब्ध चिकित्सकों व सुविधाओं के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि लोगों को उनके घर के पास ही चिकित्सा सुविधाएं मुहैया हो सके।
बैठक में राजकीय जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. आर.के गोखरू, चिकित्सालय अधीक्षक डाॅ. पी.सी.वर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. जी.एस.सिसोदिया, नगर निगम के उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, श्री अरविंद यादव एवं जलदाय विभाग के अधीशाषी अभियंता श्री संपत जीनगर सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।

मेडिसन एवं सर्जरी यूनिट महिला चिकित्सालय में स्थापित होगी
भामाशाह के माध्यम से बेबी किट्स उपलब्ध होंगे
अजमेर, 25 अप्रेल। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने मंगलवार को राजकीय महिला चिकित्सालय अजमेर का निरीक्षण किया तथा वहां मरीजों को मिल रही सुविधाएं एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक भी ली। उन्होंने मौके पर ही चिकित्सालय में मेडिसन एवं सर्जरी यूनिट प्रारम्भ करने के निर्देश भी दिए।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि राजकीय महिला चिकित्सालय शहर से दूर होने तथा ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज अधिकाधिक आने से एक ही स्थान पर उन्हें गायनिक के साथ मेडिसन एवं सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध होगी। जो काफी समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
बैठक में बेबी किट्स क्रय करने के मामले में भामाशाह एवं मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के सदस्य सुरेश चारभुजा द्वारा स्वयं के व्यय पर बेबी किट्स उपलब्ध कराने की सहमति व्यक्त की गई। उनके द्वारा चिकित्सालय में काॅटेज वार्डों का निर्माण भी करवाया जाएगा। संभागीय आयुक्त ने चिकित्सालय परिसर में बैंक का एस्टेंशन शाखा भी तत्काल खोलने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में कार पार्किंग निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को स्थान का चयन करने के लिए निर्देश दिए। वहीं काॅटेज वार्डों में 15 नए एयर कंडीशनर एवं 15 कूलर खरीदने की सहमति व्यक्त की गई। काॅटेज वार्डों की दरे जयपुर के एसएमएस अस्पताल के समतुल्य रखे जाने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार वाहन स्टैण्ड के लिए भी दरों का निर्धारण अजमेर के जे.एल.एन अस्पताल के बराबर रखा जाएगा।
चिकत्सालय में कार्यरत संविदा कर्मियों के कार्यकाल बढोतरी के संबंध में संभागीय आयुक्त ने अब तक कार्यकाल मंे वृद्धि नहीं किए जाने को गम्भीरता से लेते हुए पृथक से इसकी स्वीकृति प्राप्त करने के निर्देश दिए।
बजट पर हुई समीक्षा
बैठक में वर्ष 2016-17 में हुए आय एवं व्यय की समीक्षा संभागीय आयुक्त ने की। चिकित्सालय में वर्ष 2016-17 में 1,82,55,499 रूपए की आय हुई। जबकि व्यय 68,33,099 रूपए हुआ। बैठक में आय व्यय का अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार वर्ष 2018-18 की आय व व्यय अनुमानों पर भी चर्चा की गई।
वार्डों का किया निरीक्षण
संभागीय आयुक्त ने बैठक से पूर्व चिकित्सालय के प्रत्येक वार्ड एवं आॅपरेशन थियेटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि मरीजों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना आए इसकी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। संभाग के इस बड़े महिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को तत्काल ईलाज मिले तथा उनकी देखरेख हो।
सोसायटी द्वारा संचालित दवा घर को देखा
संभागीय आयुक्त ने चिकित्सालय में संचालित राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी द्वारा संचालित दवा घर को भी देखा तथा वहां उपलब्घ दवाईयों एवं उनकी कीमत के संबंध में भी पूछताछ की। बताया गया कि इस दवा घर से एमआरपी दरों से कम दर पर दवाईयां 24 घण्टे मरीजों को उपलब्ध करवायी जा रही है।
इस मौके पर जे.एल.एन आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ. आर.के.गोखरू, अतरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, राजकीय महिला चिकित्सालय की अधीक्षक श्रीमती कान्ति यादव, भामाशाह एवं सोसायटी के सदस्य श्री सुरेश चारभुजा सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!