पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता

0154अजमेर 1 मई सोमवार । अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के सत्रहवें दिन चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में प्री-क्वार्टर फाईनल दौर के तीन मैच खेले गये। प्रथम मैच के मुख्य अतिथी श्री सरबजीत सिंह राष्ट्रीय स्तर के गोल्ड मेडेलिस्ट बॉस्केटबाल,वेटलिफटींग,पावर लिफटिंग रहे। और विशिष्ठ अतिथि डां. नीरज खंुगर नेत्ररोग विशेषज्ञ रामगंज, अजमेर रहे। द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि श्री विनित लोहिया जर्नलिस्ट पंजाब केसरी व नेशनल ए क्लास रेफरी ऑफ बीएफआई, अजमेर रहे। व विशिष्ठ अतिथि श्री खलीक नूर सैकेट्री रेल्वे इंस्टीटूूयूट अजमेर रहे। तृतीय मैच के मुख्य अतिथि दिपेन्द्र गौड व के.सी. नायडू, अजमेर रहे। व विशिष्ठ अतिथि श्री अशोक कुमार तंवर अधीषासी अभियंता मेडिकल व हैल्थ विभाग, अजमेर रहे व अध्यक्षता श्री एम.बी.एस. अग्रवाल जनजन प्रा. लि. इन्डस्ट्रीज आर्दश नगर व अध्यक्ष लघु उद्योग अजमेर ने कि।
आज सोमवार को प्रातः7 बजे वार्ड 13ए और वार्ड 15ए के बीच मैच हुआ । जिसमें टास 13ए ने जीता ओर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओर टीम ने 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 179 रन बनाए। टीम 13ए के बबलू ने नाबाद 117 रन व रोहित ने 7 रनों का योगदान दिया। टीम 15ए के मनीष व अर्जुन ने 2-2 विकेट लिये। टीम 15ए ने बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 16.3 ओवर में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ओर 58 रनो से पराजीत हो गई। टीम 15ए के मुकूल ने नाबाद 72 रन व सुमीत ने 25 रनो का योगदान दिया।। टीम 13ए के नवीन बेनीवाल ने 3 विकेट लिये। टीम 13ए का बबलू बेनीवाल ऑफ द मैच रहा। ओर टीम 13ए क्वार्टर फाईनल में पहुॅंच गई।
द्वितीय मैच प्रातः 11 बजे वार्ड 19ए और वार्ड 39बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 39बी ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओर पूरी टीम 19.5 ओवर में 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम 39बी के राकेश ने 50 रन व पवन ने 13 रनों का योगदान दिया। टीम 19ए के हर्ष व प्रवीण ने 3-3 विकेट लिये। टीम 19ए ने लक्ष्य को बडी आसानी से 3 विकेट खोकर 14 ओवर में 102 रन बनाए ओर मैच अपने कब्जे में कर लिया। टीम 19ए के कुलदीप ने नाबाद 46 रन व हेमंत ने 25 रनो का योगदान दिया।। टीम 39बी के नीरज व प्रकाश ने 1-1 विकेट लिये। टीम 19ए का कुलदीप ऑफ द मैच रहा। ओर टीम 19ए क्वार्टर फाईनल में पहुॅंच गई।
तृतीय मैच अपरान्ह 3 बजे वार्ड 35बी और वार्ड 34बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 35बी ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओर टीम ने 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 137 रन बनाए। टीम 35 के जयंत ने 31 रन व दिनेश ने 29 रनों का योगदान दिया। टीम 34बी के विश्वास ने 3 व भारत ने 2 विकेट लिये। टीम 34बी ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 17.4 ओवर में 141 रन बनाकर मैच में विजय हासिल की ओर क्वार्टर फाईनल में अपनी जगह पक्की कि। टीम 34बी के घनश्याम ने नाबाद 63 रन व लोकेश ने 25 रनो का योगदान दिया।। टीम 35बी के हरदेश ने 3 विकेट लिये। टीम 34बी का घनश्याम मैन ऑफ द मैच रहा।
मैच की कमेंटरी सूर्यकांत पांडे,बालेश, सुमित पुटटी ने की। व आज के मैचों के अंपायर शरीफ खान, व रहिम खान, राजेश ऐरी, प्रदीप सेन मैच रैफरी शाहीद फजल व कमल पुटटी रहे।
इस अवसर आयोजक महिला एंव बाल विकास मंत्री श्रीमती अनीता भदेल व सयोंजक श्री संदीप भार्गव, आनंद सिंह राजावत, डा. अरविंद शर्मा, दलजीत सिंह,हेमंत साखंला, सोहन शर्मा, मुकेश खीची, बलराज कच्छावा, राजेश घाटे, रजन शर्मा,,सत्यनारायण साहू, सत्यनारायण शर्मा, गंगा सिहं,श्याम बाबू वर्मा, संजय जूनी, मनीष टंडन, रविन्द्र सिंह जादोन, अमित राव,अशोक सोनी,हितेश ढाबरिया, अमरचंद दग्दी,दीपक शर्मा, आदि मौजूद थे।

प्रतियोगिता मैच
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में खेली जा रही है इसके अन्तर्गत प्री-क्वार्टर फाईनल राउंड में 2 मई को प्रातः 7 बजे वार्ड 26ए बनाम 30बी, प्रातः 11 बजे 30ए बनाम 32ए, दोपहर 3 बजे 24बी बनाम 22बी। 3 मई को प्रातः 7 बजे वार्ड 38ए बनाम 39ए, प्रातः 11 बजे 41ए बनाम 44ए चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर यह मैच खेले जायेगें।

error: Content is protected !!