अजमेर( )अजमेर काँग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता शैलेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री, स्वायत्त शासन मंत्री,जिलाधीश,आयुक्त नगर निगम अजमेर को पत्र लिख कर अजमेर जिले की शान आनासागर झील की जो दुर्दशा हो रही है उसपर ध्यान देने की मांग की है।
कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने प्रसासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार झील सौन्दर्यकरण पर लाखों रुपये खर्च कर रही है अजमेर शहर स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ रहा है परंतु दुर्भाग्य की बात है कि वार्ड 1,2,3,4,व 56 का कई जगह का कचरा मित्तल अस्पताल के सामने जो कचरा डिपो बना रखा है वहा ट्रेक्टर व टेम्पो से डाला जा रहा है यहा की दीवारे टूटी हुई होने के कारण सारा कचरा सीधे आनासागर के पानी मे मिल रहा है।
अभी थोड़े दिनों पूर्व यहां एक लाश भी मिली थी।
शैलेश गुप्ता ने जिला प्रशासन से मांग की है कि यहा जो दीवारे टूट गई है उनका निर्माण वापस कराया जाये जिस से कचरा अंदर नही जाय व ठेकेदार को पाबंद किया जाये कि यहा से कचरा रोज उठा के ट्रेचिंग ग्राउंड में डाले।
