अजमेर, 8 मई 2017
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति शाखा अजमेर के सौजन्य से मेहरा बिल्डिंग बापू नगर में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति एवं महावीर इंटरनेशनल सुनंदा के तत्वावधान में एक दिवसीय कैभा में ऑटोमैट्रिकर नियमानुसार आने वालों को कान की मशीन भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा निशुल्क वितरित को गयी। समिति अजमेर के संयुक्त सचिव वीर सुरेश मेहरा ने बताया कि समय-समय पर इस प्रकार के शिविर लगाया जा रहे हैं। निदेशक नारी सशक्तिकरण की अलका दूधेडिया ने बताया कि इस प्रकार के कैंप जयपुर समिति द्वारा और लगाए जाएंगे। इस समिति में वीरा आभा भालू लुणावत, वीर अशोक गोयल, वीर जिनेश सोगानी, वीर पदमचंद जैन, वीर प्रेम कुमार जैन व वीर अनिल दूधेडिया का पूर्ण सहयोग रहा।
डॉ. यतीन्द्र सिंह
मीडिया सह प्रभारी
महावीर इंटरनेशनल अजमेर
9414252989