प्रतिभा सम्मान समाज की जरूरत : राजुद्दीन बेहलीम

201अजमेर : देशवाली विकास बोर्ड एवं शोध संस्थान की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन विकास बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष सलीमुद्दीन दायमा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान कार्यकारिणी ने विभिन्न मुद्दों और योजनाओं पर प्रस्ताव पारित किए।देशवाली विकास बोर्ड के प्रवक्ता एम के साहिल ने बताया कि बैठक के दौरान समाज के जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक मदद देने, विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के लिए मोटिवेशनल केम्प लगाने सहित शिक्षण कार्य मे आ रही बाधाओ को दूर करने पर विचार विमर्श कर योजनाओ को अंतिम रूप दिया गया। विकास बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष सलीमुद्दीन दायमा ने बैठक के दौरान अपने संबोधन में कहा कि समाज को ऑनलाइन किये जाने की कड़ी में समाज की वेबसाइट का निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। इसके लिए समाज के एक्सपर्ट्स का सहारा लिया जा रहा है। बैठक के दौरान सामूहिक विवाह सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह कराये जाने को लेकर आये सुझावो पर बोर्ड के प्रदेश सचिव राजुद्दीन बेहलीम ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए प्रतिभा समान की जरूरत है। सारे परीक्षा परिणाम आने के बाद समाज का वृहद स्तर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। वही समाज मे कुरीतियो के खात्मे के लिए समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। बैठक के दौरान देशवाली विकास बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष सलीमुद्दीन दायमा, उपाध्यक्ष फकीर मोहम्मद बदरुद्दीन, सचिन राजुद्दीन बेहलीम, कोषाध्यक्ष मोहम्मद सद्दीक, प्रवक्ता एम के साहिल, सलाहकार इकरामुद्दीन खान, कालू खां, अमरुद्दीन पंवार, रोडू सरपंच और शमशेर खान, रज्जाक शेरानी, मोहम्मद इकबाल सहित कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।

नजीर कादरी

error: Content is protected !!