अजमेर 14 मई 2017: वंडर सिमेंट की ‘स्वच्छ जल सबका हक’ इस नई पहल की शुरुआत अजमेर में हुई जो अब 46 शहरों में, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों में फैली हुई है| इस पहल से 16 लाख से जादा लोगों को लाभ पहुंचेगा| वंडर सिमेंट का यह बहुत बडे पैमाने का कार्यक्रम निष्पादित होगा, 52 वैनस् को तैनात कर के जो 30 दिनों में 3 राज्यों के 46 शहरों में घुमती रहेंगी 10 लाख लिटर से भी जादा शुद्ध पेय जल बाँटते हुए|
वंडर सिमेंट के बारे में: वंडर सिमेंट लिमिटेड यह एक प्रमुख सिमेंट कंपनी है जो देशभर में औरसर्वाधिक रुप से राजस्थान, गुजराथ, पंजाब, हरयाणा, और उत्तर प्रदेश के बाजारों की देखभाल करती है, इसकी स्थापना 2010 में हुई और मुख्यालय उदयपूर, राजस्थान में हैं| वंडर सिमेंट उनके उत्पाद की बहुत ही अच्छी गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं और आर के मार्बर्लस की समृद्ध विरासत, संगेमरमर के उद्योग में काफी जाना माना नाम| कंपनी का कारखाना चित्तोरगड में है जो आज 6.75 मिलियन टन का उत्पादन प्रति वर्ष करने की क्षमता रखता है, इसलिए इस व्यवसाय मे प्रमुख जगह बनाए हुए है और नजदिकी भविष्य में तीसरी उत्पादन लाईन को तैयार कर इसी क्षमता को 10 मिलियन टनतक ले जाना चाहतें है|