अजमेर 17 मई 2017। सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेमोरियल शूटिंग ओपन नेशनल चैम्पियनशीप 2017 के दूसरे दिन बुधवार को लोहागल रोड़ स्थित करणी शूटिंग एकेडमी पर एयर राईफल एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में लगभग 150 शूटर्स ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में आईएसएसएफ एयर राईफल मैन में गजेन्द्र सिंह राणावत जयपुर से 600 अंक में से 564 बनाकर बढ़त बनाएं हुए है। आईएसएसएफ एयर पिस्टल मैन में करणी शूटिंग के रणवीर सिंह राठौड़ ले 600 में से 563 अंक बनाकर बढ़त बनाएं हुए है। एन.आर. एयर पिस्टल वुमन में जयपुर की वैष्णवी सक्सैना 400 में से 356 अंक के साथ बढ़त बनाये हुए है। एनआर एयर पिस्टल पुरूष वर्ग में अजमेर के जतिन गहलोत 400 में से 357 अंक बनाकर बढ़त बनाए हुए है। एनआर रायफल में तुषार श्रीवास्तव, रियान पब्लिक स्कूल से वंश यादव 400 में से 236 अंके के साथ अच्छा स्कोर प्राप्त किये। आईएसएसएफ पिस्टर में यदुवीर सिंह ने 600 में से 560 अंक बनाकर बढ़त बनाये हुए है। वहीं एनआर पिस्टर में जय खुराना ने 400 अंक में से 363 अंक बनाकर बढ़त बनाये हुए है।
प्रतियोगिता में लक्ष्मण सिंह, अनुज हाड़ा, प्रियान्सी चौधरी, भवानी शंकर यादव, हसीन खान, दीक्षा चौधरी, विशेष चौधरी, अभय सैनी, यश गोस्वामी ने भाग लिया। कोटा से दक्ष गोतम, हरषित मेहता, ज्योति, आदित्य, दिशा शर्मा, अभिमन, वशिंका, यदु, पुष्पेन्द्र ने भाग लिया। जयपुर से हर्षवर्धन, नितेश, हर्षदीप, रचना चौहान ने भाग लिया। चूरू सरदार शहर से अमन मीणा, युवराज पारिक, चंदन सिंह मीणा, सिमरन चहल, अमित, मयंक ने भाग लिया।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 851वीं जयंती के अवसर पर पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिकों और स्पेशल लोगों के लिये निशानेबाजी का एक विशेष सत्र रखा गया है जिसमें अजमेर शहर के प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधी वरिष्ठ नागरिक और स्पेशल केटेगरी के लोगों ने भाग लेकर निशानी सांधे।
पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में पत्रकार जय माखिजा 100 में से 50, उपेन्द्र शर्मा 100 में से 45, दिलीप शर्मा 100 में से 15 अंक के साथ क्रमशः तीन स्थानेां पर रहे। इसी तरह रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में सुरेश लालवानी प्रथम, दूर्गेश डाबरा द्वितीय और एमआर खान और विनीत लोहिया तीसरे स्थान पर रहे। वरिष्ठ नागरिेकों में महेन्द्र विक्रम सिंह, महेन्द्र भारद्वाज और अमर सिंह राठौड़ क्रमशः तीन स्थानों पर रहे। इसी तरह स्पेशल कैटेगरी में नन्दनी अग्रवाल और माया गोयल ने स्थान पाया।
तीरंजदाजी प्रतियोगिता कल गुरूवार से
सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 851वीं जयंती के अवसर पर तीरंदाजी दिनांक 18 से 20 मई तक चलने वाली प्रतियोगिता का प्रारम्भ कल प्रातः 10 बजे करणी शूटिंग एकेडमी ग्लोबल कॉलेज के पीछे लोहागल रोड़ पर तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
तीरंदाजी प्रतियोगिता 5 मीटर, 10 मीटर, 30 मीटर, 50 मीटर व 70 मीटर उम्र अनुसार इस प्रतियोगितायें 6 वर्गो रखी गयी है। पहला लिटील वर्ग में 6, 8, 10, 12, 14 वर्ष तक के लिये, दूसरा यूथ वर्ग 14 से 16, तीसरा जूनियर वर्ग 16 से 18, चौथे सीनियर वर्ग में 18 से 21 वर्ष तक, पांचवां वेरेटन वर्ग 40 से 80 वर्ष तक और छठे वर्ग में आयोजित की जायेगीं। इन प्रतियोगिताओं में जीतने वाले प्रतिभागियों को 1100 रूपये से 5100 रूपये तक के नगद पुरस्कार दिये जायेगें।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
9829070059