पृथ्वीराज चौहान जयन्ती रायफल शुटिंग व तीरंदाजी प्रतियोगिता सम्पन्न

शुटिंग में राज्य के निशानेबाजों ने जीते पदक

20052017 (2)अजमेर 20 मई 2017। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 851वीं जयंती अवसर पर लोहागल रोड़ स्थित करणी स्पोटर्स एडवेंचर एकेडमी में आयोजित पांच दिवसीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मृति राष्ट्रीय रायफल शुटिंग एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में जहां राज्य के निशानेबाजों ने रायफल शुटिंग में अपना दबदबा बनाते हुए पदक जीतें वहीं तीरंदाजी प्रतियोगिता में सेना के तीरंदाजों ने अपना वर्चस्व बनाया। समापन समारोह में विजेता शुटरों एवं आरचरों को पदक एवं नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथी दी सोसायटी ऑफ युनिक के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने विजेता खिलाडियों पुरस्कार वितरित किये। इस अवसर पर उन्होने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक जीतने वाले खिलाडियों को अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने का अगला लक्ष्य बनाना होगा। उन्होने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से युवा प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर पर मिलते है। समारोह की अध्यक्षता बास्केट बॉल के अंतराष्ट्रीय तकनिकी अधिकारी विनीत लोहिया ने की। जबकि विशिष्ट अतिथी के रूप में रायफल शुटिंग एसोसियेशन के सदस्य महेन्द्र विक्रम सिंह के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव हिम्मत सिंह राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिता की रायफल शुटिंग स्पर्धा के अंतर्गत पदक विजेताओं में जयपुर की सिमरन चहल ने आईएसएसएफ एयर रायफल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता जबकि जयपुर के ही अर्शदीप ढिल्लन ने कांस्य पदक जीता। एनआर एयर रायफल मुकाबलों में जयपुर के पंकज जादौन ने स्वर्ण तथा बीकानेर के अनिरूद्ध सिंह ने रजत पदक जीता। आईएसएसएफ एयर पिस्टल मुकाबलों में कोटा के भावेश शर्मा ने स्वर्ण तथा मेजबान करणी एकेडमी के उतम सिंह ने रजत पदक जीता। एनआर एयर पिस्टल मुकाबलों में करणी एकेडमी के शेरसिंह ने स्वर्ण पदक तथा जयपुर के कुलदीप सिंह ने रजत पदक जीता।
तीरंदाजी प्रतियोगिताओं के अंतर्गत इण्डियन राउण्ड में हिमाचल प्रदेश की टीम पहले स्थान पर रही। वहीं साउथ वेस्ट कमाण्ड राची की टीमों ने दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। रिटा राउण्ड में राची की साउथ वेस्ट कमाण्ड ने प्रथम तथा हरियाणा की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर राची की टीम रहीं। व्यक्तिगत मुकाबलों में फिरोजपुर के एस. वासुमात्रे ने प्रथम, एस. कौरे द्वितीय एवं कुमार चंदन पटेल तीसरे स्थान पर रहे।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में निर्णायक एवं प्रशिक्षकों की भूमिका निभा रहे शुटरों एवं तीरंदाजों को भी सम्मानित किया गया। इसके अंतर्गत उत्तरप्रदेश के मुनोवर मंसुरी, मनिष मालियान, अमित कुमार, हरियाणा के संदीप एवं रविन्द्र को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तीरंदाजी तकनीकि अधिकार अनिल सिंह, अनिल कुमार, सुरेन्द्र कुमार, ओम सिंह, जोनसन ए., नीरज कुमार, उमाशंकर शर्मा एवं निधि को सम्मानित किया गया।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान हॉकी लीग प्रतियोगिता
हॉकी: सांई ने सेंट पॉल को 5-0 से हराया

चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर के हॉकी एस्ट्रोट्रफ मैदान पर हॉकी लीग प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को भारतीय खेल प्राधिकरण एकादश ने सेंट पॉल स्कूल को 5-0 से हराया। विजेता टीम मध्यांतर के समय 3-0 से आगे थी। हॉकी प्रशिक्षक नन्दकिशोर शर्मा के अनुसार राष्ट्रीय खिलाडियों से सुसज्जित प्राधिकरण एकादश ने स्कूली टीम पर खेल की शुरूआत से ही दबाव बनाते हुए एक के एक गोल बनाये। मध्यांतर तक 3-0 की बढ़त के बाद प्राकिधरण एकादश ने आराम से खेलते हुए खेल के उरार्द्ध में अपना दबदबा बनाते हुए 2 ओर गोल ठोक कर मुकाबले में जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का अंतिम लीग मुकाबला रविवार को सांय 04ः30 बजे शुरू होगा।
प्रतियोगिता में विजेता टीम को 23 मई को होने वाले तारागढ़ स्थित पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर होने वाले मुख्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
9829070059

error: Content is protected !!