भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की बैठक हुई

PIC 123अजमेर 21 मई भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की एक आवश्यक बैठक आज होटल एंबेसी में जिला अध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल महापौर धर्मेंद्र गहलोत एडीए अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा पूर्व यूआईटी अध्यक्ष एवं छह माह के विस्तारक धर्मेश जैन की उपस्थिति सहित इस बैठक में भाजपा जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष आई टी एवं मीडिया सेल के प्रभारी मौजूद थे बैठक में तय किया गया कि भारतीय जनता पार्टी के 15 दिवसीय विस्तारक योजना में प्रदेश को भेजे गए 360 विस्तारकों की सूची के अनुसार सभी विस्तारकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर अजमेर में आयोजित किया जाएगा 4 सत्रों में होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश से आए वक्ता विषयवार पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना एवं चुनाव प्रबंधन भाजपा का इतिहास एवं विकास राज्य एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियां पर मार्गदर्शन करेंगे इस प्रशिक्षण शिविर में शहर के सभी 15 दिवसीय विस्तारक भाग लेंगे बैठक में तय किया गया कि केंद्र सरकार के सफलतम 3 वर्ष पूरे होने पर 26 मई 2017 से 15 जून 2017 तक जिले में केंद्र की एवं प्रदेश की योजना अनुसार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिन में युवा महिला अनुसूचित वर्ग अनुसूचित जनजाति वर्ग के सम्मेलन , लाभार्थी सम्मेलन , क्विज प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न पदाधिकारियों को प्रभार दिए गए केंद्र सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी के लिए जिन 300 शहरों का चयन किया गया है उसमें अजमेर भी शामिल है और इस दौरान दिनांक 23 मई से लेकर 28 मई तक दो चरणों में अजमेर के 15 स्थानों पर विकास रथ जाएंगे एवं केंद्र की योजनाओं की भव्य प्रस्तुति के लिए विशाल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे बैठक में 15 दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण शिविर आयोजन करने के लिए बनाई गई समिति में जिला उपाध्यक्ष ओम रतन आर्य सतीश बंसल एवं मोहन राजोरिया को दायित्व दिया गया साथ ही सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर होने वाले आयोजनों का दायित्व प्रचार मंत्री संदीप गोयल मीडिया विभाग अध्यक्ष अनीश मोयल आई टी अध्यक्ष अनुपम गोयल रचित कच्छावा को दिया गया zz
बैठक में तय किया गया कि अगली जिला कार्य समिति से पहले अजमेर के सभी बूथ स्तरीय समितियों को साथ में लेकर प्रत्येक घर में भारतीय जनता पार्टी के विचार और विकास के संदेश को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता जाएंगे बैठक में 6 महीने की विस्तारक योजना के अंतर्गत अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए अजमेर आई भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं छह माह के लिए विस्तारक के रूप में दायित्व निर्वहन करने आई श्रीमती विमला दादूपंथी का भी माल्यार्पण कर सम्मान किया गया एवं श्रीमती विमला दादूपंथी ने आज से ही दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में विस्तारक योजना अनुसार अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष घीसू लाल गढ़वाल , श्रीमती संपत भाटी , श्री विकास सोनगरा संजय खंडेलवाल सतीश बंसल महामंत्री रमेश सोनी जयकिशन पारवानी मंत्री दीपेंद्र लालवानी , रविंद्र जसोरिया , रश्मि शर्मा , विनोद कंवर , राजेश घाटे , अमृत नारिया , मोहन राजोरिया , प्रचार मंत्री संदीप गोयल , मीडिया विभाग अध्यक्ष अनीश गोयल , सलीम, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोहन शर्मा राजेश शर्मा राजकुमार लालवानी योगेश शर्मा बलराज कच्छावा मुकेश खींची सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे

संदीप गोयल
जिला प्रचार मंत्री
शहर जिला ,अजमेर
9352004484

error: Content is protected !!