नसीम अख्तर के जन्मदिन पर परिंदों के लिए परिन्डे वितरित

DSC_0773राजस्थान सरकार की पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर के जन्मदिन के अवसर पर आज इंडियन नेशनल कांग्रेस बिग्रेड एवं काशी सेवा ट्रस्ट की ओर से बजरंगगढ़ सर्किल पर परिंदों के लिए परिन्डे आम जनता को वितरित किए ।
इस अवसर पर श्रीमती नसीम अख्तर ने सर्किट हाउस सर्किल ,चौपाटी , कैसरबाग चौकी,जवाहरलाल नेहरू अस्पताल चारदीवारी सीताराम मंदिर मंदिर पर परिंडे भरकर रखें।
इस अवसर पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष असलम खान वरिष्ठ कांग्रेसी शिव कुमार बंसल ,चिराग मुद्गगल,हिमांशु राजन भारद्वाज ,युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा के जिला महासचिव महावीर शर्मा, दिपेंद्र सिंह राठौड़ ,राजेश ढाका राजेश शर्मा , पुरखाराम जाट पिंटू सिंह शेखावत अजय मीना
आदि ने आम जनता को परिंडे वितरित किए कार्यक्रम का संयोजन श्री चिराग मुद्गगल ने किया।पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर ने सीताराम मंदिर में पूजा अर्चना की सीताराम मंदिर के महंत श्री सतनारायण दास ने पूजा अर्चना कराईं।एवं साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया

error: Content is protected !!