मुख्यमंत्री ग्राम स्वच्छता योजना के प्रथम चरण में होगी शुरूआत
अजमेर 30 मई। मुख्यमंत्री ग्राम स्वच्छता योजनान्तर्गत जिले की 63 ग्राम पंचायतों में शहरों की तर्ज पर सफाई व्यवस्था शुरू करने की तैयारी कर ली गयी है। मंगलवार को जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने जिले के सभी विकास अधिकारियों को मुख्यमंत्री ग्राम स्वच्छता योजना को लागू करने के निर्देश दिये है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि जिले की प्रत्येक पंचायत समिति की चयनित सात ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री ग्राम स्वच्छता योजना को लागू करते हुए घर-घर कचरा संग्रहण, नालियों की नियमित सफाई, गंदे पानी की निकासी, प्रत्येक ग्राम पंचायत में कचरा संग्रहण केन्द्रों की स्थापना, कचरा सग्रहण हेतु साईकिल रिक्सा ट्रोली, प्रत्येक मौहल्ले में सामुदायिक कचरा पात्र की लगाया जाकर सफाई व्यवस्था की जायेगी। चयनित ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था हेतु 250 घरों की सफाई व्यवस्था हेतु महात्मा गांधी नरेगा योजना में एक श्रमिक नियोजन किया जायेगा। बैठक में जिले की ओ.डी.एफ. ग्राम पंचायतो मे किये जाने वाले कार्यो व गतिविधियों को लेकर बेसलाईन सर्वे में पात्र परिवारों के शौचालय निर्माण उपरान्त प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने, निगरानी समिति की नियमित बैठको की सुनिश्चितता, मॉर्निंग फोलोअप का नियमित आयोजन ग्राम स्तर पर करवाने, ब्लॉक समन्वयक, स्वच्छता प्रेरको, ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी का सहयोग लेकर शौचालय उपयोग को बढावा देने, विद्यालय के छात्र-छात्राओं के सहयोग से स्वच्छता रैली का आयोजन करने, आगंनबाड़ी केन्दों पर महिला जनप्रतिनिधियों की बैठको का आयोजन करने, आगंनबाड़ी शौचालयों की मरम्मत व उपयोग की सुनिश्चितता करने के निर्देश दिये गए। बैठक में जिले के सभी पंचायत समितियों विकास अधिकारी, चिकित्सा, शिक्षा, साक्षरता एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर 9829357770, 9530300419