विश्व पर्यावरण दिवस पर साईकिल रैली 5 जून को

zzअजमेर 30 मई। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपना अजमेर संस्था के तत्वावधान में 5 जून 2017 को पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु साईकिल रैली का आयोजन किया जायेगा। यह साईकिल रैली चौपाटी स्थित साईकिल स्टेण्ड से प्रातः 07 बजे प्रारम्भ होगी।
सम्पर्क प्रमुख विनीत लोहिया ने बताया कि यह रैली आनासागर चौपाटी अजमेर से प्रारम्भ होकर वैशाली नगर, रिजनल कॉलेज चौराहा, मित्तल हॉस्पिटल, महावीर कॉलोनी, ऋषि उद्यान, रामप्रसाद घाट, सुभाष उद्यान होते हुए बजरंगगढ़ स्थित विजय स्मारक पर सम्पन्न होगी। इस रैली में विभिन्न संस्थाओं के साथ-साथ स्कूली एवं महाविद्यालय, पुलिस, सी.आर.पी.एफ., रेल्वे, खेलकूद संस्थाओं के सदस्य भाग लेगें। यह पहला अवसर होगा जब पर्यावरण को दूषित होने से बचाने हेतु साईकिल रैली के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जायेगा। रैली में संस्थाओं और अजमेर नगर निगम का भी सहयोग रहेगा।
सुत्रधार कंवल प्रकाश ने बताया कि साईकिल रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अलग अलग वर्ग के अनुसार विशेष पुरस्कार भी प्रदान किये जायेगें। साथ ही सभी प्रतिभागियों को एम.पी. नानकराम एण्ड कम्पनी की ओर से स्मृति चिन्ह के साथ प्रमाण पत्र भी भेंट किये जायेंगे। सभी प्रतिभागियों को अपनी स्वयं की साईकिल लेकर प्रातः 6ः30 बजे आयोजन स्थल पर उपस्थित होना होगा।
रैली में भाग लेने हेतु इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीकरण व्हाटस्प के इन तीन नम्बरों के जरिये 9829793705, 9352333808, 9413135393 पर अपना नाम, उम्र, मोबाईल नम्बर लिखकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है। जिसका टोकन नम्बर उसके मोबाईल पर भेज दिया जायेगा। आयोजन स्थल पर भी प्रतिभागियों को पंजीकरण किया जायेगा।
इस संदर्भ में आयोजन समिति व सहयोगी संस्थाओं की विशेष कार्य योजना बैठक स्वामी कॉम्पलेक्स के चतुर्थ तल पर दोपहर 3 बजे रखी गयी है।

विनीत लोहिया
सम्पर्क प्रमुख
मो. 9549860966

error: Content is protected !!