अजमेर 31 मई। अपना अजमेर संस्था की एक बैठक में पर्यावरण मित्रों द्वारा यह तय किया गया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून 2017 को पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु साईकिल रैली का आयोजन किया जाये। अजमेर नगर निगम का भी सहयोग रहेगा। यह साईकिल रैली चौपाटी स्थित साईकिल स्टेण्ड से प्रातः 07 बजे प्रारम्भ होगी।
यह रहेगा रैली मार्ग
सम्पर्क प्रमुख विनीत लोहिया ने बताया कि यह रैली आनासागर चौपाटी अजमेर से प्रारम्भ होकर वैशाली नगर, रिजनल कॉलेज चौराहा, मित्तल हॉस्पिटल, महावीर कॉलोनी, ऋषि उद्यान, रामप्रसाद घाट, सुभाष उद्यान होते हुए बजरंगगढ़ स्थित विजय स्मारक पर सम्पन्न होगी।
यह संस्थायें लेगी भाग
इस रैली में विभिन्न संस्थाओं के साथ-साथ स्कूली एवं महाविद्यालय, पुलिस, सी.आर.पी.एफ., रेल्वे, खेलकूद संस्थाओं के सदस्य भाग लेगें। यह पहला अवसर होगा जब पर्यावरण को दूषित होने से बचाने हेतु साईकिल रैली के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जायेगा।
प्रतिभागियों को दिये जायेगें मेडल
सुत्रधार कंवल प्रकाश ने बताया कि साईकिल रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अलग अलग वर्ग के अनुसार मेडल के रूप में पुरस्कार भी प्रदान किये जायेगें। साथ ही सभी प्रतिभागियों को एम.पी. नानकराम एण्ड कम्पनी की ओर से स्मृति चिन्ह के साथ प्रमाण पत्र भी भेंट किये जायेंगे।
सभी प्रतिभागियों को अपनी स्वयं की साईकिल लेकर प्रातः 6ः30 बजे आयोजन स्थल पर उपस्थित होना होगा।
व्हाटअप पर होगा रजिस्ट्रेशन
रैली में भाग लेने हेतु इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीकरण व्हाटस्प के इन पांच नम्बरों के जरिये 9829793705, 9352333808, 9413135393, 9352005517, 8875550555 पर अपना नाम, उम्र, मोबाईल नम्बर लिखकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है। जिसका टोकन नम्बर उसके मोबाईल पर भेज दिया जायेगा।
समितियां बनाई गयी
व्यवस्था समिति में उमेश गर्ग, महेश लखन, पंकज पंचोरी, अंकुर मित्तल, राजेन्द्र गांधी, मोहन तुलस्यानी व गोपाल अहिर व अन्य को जोड़ा गया है। सिविल डिफेंस द्वारा मार्गो में पुरी व्यवस्थायें देखेंगी।
कंवल प्रकाश किशनानी
सुत्रधार
मो. 9829070059