भारत विकास परिषद युवा शाखा की साधारण सभा संपन्न

IMG_1067अजमेर 28 जून भारत विकास परिषद युवा शाखा द्वारा इस सत्र की पहली साधारण सभा आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के प्रांतीय वित्त संयोजक और जिला समन्वयक भारत भूषण बंसल और मुख्य शाखा के कोषाध्यक्ष विभौर गर्ग रहे कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जिसमें भारत विकास परिषद के स्थाई प्रकल्प जैसे कि रक्तदान गुरु वंदन छात्र अभिनंदन भारत को जानो और समूह गान सम्मिलित रहे कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता और विवेकानंद जी के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विभौर गर्ग में युवा शाखा के नए सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया मुख्य अतिथि भारत भूषण बंसल ने सभा को संबोधित करते हुए नए जुड़े सदस्यों को बधाई दी और भारत विकास परिषद के उद्देश्यों से अवगत कराया बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी संस्था एक राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर चलने वाला संगठन है इसके मूल मंत्र संपर्क सहयोग संस्कार सेवा और समर्पण है इन पांचो मूल मंत्रों को यदि हम जीवन में समाहित करें तो एक श्रेष्ठ व्यक्तित्व के साथ-साथ एक श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं शाखा संरक्षक श्रीमती अर्पिता गोयल ने अपने संबोधन में कहा कहा कि भारत विकास परिषद एक परिवार की तरह अपने कार्य को संपादित करता है और हम सभी को मिल जुल कर अपने लक्ष्य के लिए कार्य करना चाहिए
कार्यक्रम में युवा शाखा अध्यक्ष अनुपम गोयल ने शाखा द्वारा किए जानेवाले प्रकल्पों के विषय में जानकारी दी सभा का धन्यवाद सचिव अनुज गर्ग ने ज्ञापित किया मंच संचालन संदीप गोयल ने किया कार्यक्रम में सुनील गर्ग ,रौनक सोगनी,विनय मंगल ,विकास पालीवाल,विपिनत्रिपाठि,बंटी कच्छावा,योगेश खंडेलवाल,कुंजबिहारी,देवेन्द्र गर्ग,देवेश अग्रवाल,नीतू पालीवाल,दीपिका खंडेलवाल, बबिता गर्ग,ज्योति गर्ग,रचना गोयल आदि उपस्थित रहे

संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!