जीएसटी लागू होने पर एक जुलाई को होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

प्रधानमंत्राी एवं मुख्यमंत्राी वेबकास्ट के द्वारा करेंगे सम्बोधित
gstअजमेर, 28 जून। राष्ट्र में जीएसटी लागू होने के उपलक्ष्य में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शनिवार एक जुलाई को सायं 5 बजे से सूचना केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे वेबकास्ट के द्वारा सम्बोधित करेंगे।
वाणिज्यक कर विभाग के उपायुक्त श्री दिनेश गुप्ता ने बताया कि एक जुलाई से सम्पूर्ण देश में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू हो रहा है। इस उपलक्ष्य में शनिवार को विशेष कार्यक्रम में आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रभारी मंत्राी, जिला कलक्टर, कर सलाहकार संघ, व्यापार संघ एवं विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय वक्ताओं के संबोधन के पश्चात पाॅवर पाईन्ट प्रजेन्टेशन के द्वारा जीएसटी के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। उपस्थिति विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान भी किया जाएगा। वेबकास्ट के द्वारा प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे कार्यक्रम को सम्बोधित करेगे।
न्याय आपके द्वार में 9 हजार 617 प्रकरण निस्तारित
अजमेर, 28 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत बुधवार को जिले में 9 हजार 617 प्रकरण निस्तारित किए गए। जिला कलक्टर स्तर पर 20 तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन द्वारा 5 प्रकरण निस्तारित किए गए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं लोक अदालत प्रभारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि उपखण्ड स्तर पर खाता दुरूस्ती के 310, विभाजन के 6, खातेदारी घोषणा के 166, स्थायी निषेधाज्ञा का 4, ईजराय के 29, रास्ते के 6, पत्थर गढ़ी के 3 एवं अन्य 38 प्रकरण निस्तारित हुए। इसी प्रकार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर पर नामांतरण के एक हजार 105, खाता दुरूस्ती के 2 हजार 526, खाता विभाजन के 116, सीमाज्ञान के 27, धारा 251 के 8, राजस्व नकले 2 हजार 400 एवं अन्य 2 हजार 821 प्रकरण निस्तारित किए गए।
राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017
गुरूवार को 7 ग्राम पंचायत में लगेगा शिविर
अजमेर, 28 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान – न्याय आपके द्वार 2017 के तहत गुरूवार 29 जून को 7 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 29 जून गुरूवार को हाथीखेड़ा, कडैल, श्रीनगर, टाॅडगढ, कुचील,सावर एवं हनुतिया में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होगा।

error: Content is protected !!