अजमेर 19 जुलाई। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने बुधवार को पंचायत प्रषिक्षण केन्द्र अजमेर का औचक निरीक्षण कर विभाग द्वारा आगामी प्रषिक्षण के लिए तैयारीयों की जानकारी ली।
जिला प्रमुख वंदना नोगिया दोपहर तीन बजे अचानक जनाना अस्पताल के पास स्थित पंचायत प्रषिक्षण केन्द्र अजमेर पहंुचकर कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेष जैन से विभागीय प्रषिक्षण की तैयारियों ली। जिला प्रमुख ने कार्यालय में उपस्थित स्टाफ के सदस्यों से रूबरू होते हुए कार्मिकों द्वारा किये जा रहे कार्यो की भी जानकारी ली। प्रधानाचार्य राजेष जैन ने जिला प्रमुख वंदना नोगिया को संस्थान से संबधित समस्याओं से अवगत कराया। जिला प्रमुख नोगिया ने समस्याओं का समाधान करने का आष्वासन दिया।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419