अम्बे माता मंदिर कमेटी बजरंग गढ चौराहा अजमेर के पदाधिकारियों व्दारा जन्म से गूंगी बहरी बालिका मलिका पुत्री सुरेंद्र कुमार खींची उम्र 4 वर्ष निवासी कल्याणी पुरा अजमेर के इलाज के लिये 11,000 रूपये धनराशी का चेक दिया गया ,बालिका के एक छोटे ओपरेशन के बाद उसके एक मशीन लगेगी जिससे बालिका मलिका सुनने बोलने लगेगी ,और भी दान दाता बालिका के इलाज के पैसे अभी मंदिर पर दे गये पता लगते ही यह राशि इस अभियान के नोडल अधिकारी आदरणीय प्रत्ताप सनकत जी वरिष्ठ पत्रकार महोदय दैनिक भाष्कर अखबार को भेज दी गई है , माता मंदिर एवं दैनिक भाष्कर के सम्पादक महोदय आदरणीय रमेश जी अग्रवाल के संयुक्त प्रयासों व प्रेरणा से सैकड़ों जरूरत मंद लोगों का बडी से बडी बिमारी का इलाज आप सबके सहयोग व माता रानी के आशीर्वाद से सफलता पूर्वक कर चुके हैं आपका अपना राजेश टंडन अध्यक्ष अम्बे माता मंदिर अजमेर ।
