अजमेर, 21 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने नवरात्री स्थापना के पावन अवसर पर ‘‘ अपना घर‘‘ में रह रही वृद्व माताओ को कपडे वितरण किये गये। इस अवसर पर मंत्री भदेल ने कहां कि नवरात्री के पावन पर्व महिलाओ की शक्ति को दर्शाता है। हमारे बडे बुढे बुर्जगो के आर्शीवाद से ही इंसान को सफलता प्राप्त होती है। भदेल ने अपना घर में निवास कर रही सभी बुर्जर्गो महिलाओ की कुशलक्षेम ली। इस अवसर उपमहापौर सम्पत सांखला, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी, महिला मोर्चा श्रीमती सीमा गोस्वामी उपस्थित थे।
RSCIT निशुल्क कम्प्यूटर कोर्स के ज्ञानकेन्द्र का किया शुभारंभ
अजमेर, 21 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने धोलाभाटा स्थित आईडियल ज्ञान केन्द्र में त्ैब्प्ज् के निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स का शुभारंभ किया।
मंत्री भदेल ने शुभारंभ के दौरान उपस्थित बालिकाओ से संवाद किया व उन्हे नियमित रुप से अध्ययन करने का आग्रह व साथ ही बालिकाओ से इस निःशुल्क कोर्स की सुविधा को जन-जन तक पहुचाने का आग्रह किया। मंत्री भदेल ने बताया कि आज इस RSCIT कोर्स की मांग हर सरकारी नौकरी हो या अन्य प्राईवेट जाॅब में भी अनिवार्य किया जा रहा है। इसलिए हम सभी को इस RSCIT कोर्स का करना चाहिए। साथ ही अपनी सहेलियो व मित्रो को भी इस कोर्स की जानकारी देनी चाहिए।
इस अवसर पर राजेश गढवाल,रेनु चैहान, सुगनचंद सतरावला, सुनिता उबाना, सुमित उबाना सहित कम्प्यूटर कोर्स सिखने वाले अभ्यार्थी उपस्थित थे।