चीन निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार व स्वदेशी अपनाने का लिया संकल्प

11 झूलेलाल मन्दिरों में चांद उत्सव के कार्यक्रम में गोष्ठियांे का आयोजन

20170921_190612अजमेर 21 सितम्बर- चीनी निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार करने के साथ स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग का संकल्प लेकर हम भारत की आर्थिक स्थिति का मजबूत करेगें और देश विकसित होगा व यहां के उद्योग धन्धे बढेगें साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलेगें, ऐसे विचार स्वदेशी पखवाडा के जागरण कार्यक्रम में भारतीय सिन्धु सभा की ओर से पवित्र असूचण्ड के अवसर पर शहर की विभिन्न कॉलोनियों में 11 झूलेलाल मन्दिरों में गोष्ठियों में विचार प्रकट किये गये।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि निर्मलधाम में स्वामी आत्मदास व संभाग प्रभारी नरेन्द्र बसराणी, सिन्धु भवन पंचशील नगर में प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी व युवा मुकेश आहूजा, वैशाली नगर स्थित झूलेलाल मन्दिर में पुरषोतम जगवाणी, मजंू लालवाणी, झूलेलाल मन्दिर मदार में पुष्पा साधवाणी, नसरपुर झूलेलाल मन्दिर में जयकिशन हिरवाणी व जय मंघाणी, झूलेलाल मन्दिर में अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी व तुलसी सोनी, चन्द्रवरदाई नगर में संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी व प्रवीण वाधवाणी, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम में शंकर सबनाणी व रमेश वलीरामाणी, झूलेलाल मन्दिर अजयनगर में उपाध्यक्ष भगवान पुरसवाणी व रमेश लख्याणी, शिव मन्दिर लीला शाह कॉलोनी धोलाभाटा में नन्दलाल धनवाणी व किशोर वासवाणी, पूज उड्ेरोलाल मन्दिर आशा गंज में रमेश गागनाणी व अजीत पमनाणी, इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर में खेमचंद नारवाणी व कमलेश शर्मा ने सभी से संकल्प करवाया और स्वदेश परिवार बनाने का विचार रखा गया। मातृशक्ति व युवा पीढी को चीनी वस्तुओं के उपयोग से होने वाले नुकसान के साथ स्वदेशी वस्तुओं की सूचीबद्ध जानकारी दी गई।

(महेश टेकचंदाणी)
महानगर मंत्री,
मो. 9413691477

error: Content is protected !!