सरकार की सभी योजनाओ प्रचार प्रसार करना चाइये

22sep (2)आज दिनांक 22 सितंबर 2017 को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर कार्यालय पर दाहरसेन मंडल की बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश राजस्थान सरकार के देवस्थान मंत्री श्री राजकुमार रिणवाप्रदेश ने कहा कि हमे सरकार की सभी योजनाओ प्रचार प्रसार करना चाइये सरकार की योजनाओ को नीचे तक ले जाना अतिआवश्यक है जिससे आम जन को उसका लाभ मिल सके साथ ही हमे हमारे हमारे केन्द्र, राज्य,सरकारों तथा विधानसभाओ में हुए विकास कार्य की जानकारी सभी को देनी चाहिए प्रदेश उपाध्यक्ष व अजमेर प्रभारी प्रहलाद पंवार ने मण्डल की उपस्थित बूथ अध्यक्षो का व्रत लिया तथा बूथ अध्यक्षो को बूथ पर कार्य कैसे करना है इसकी जानकारी दी शिक्षा में पंचायत राज मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने उत्तर विधानसभा के विकास कार्यों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी और कहा कि हमें सभी विकास कार्यों को बूथ स्तर तक ले जाना चाहिए जिससे आमजन को यह जानकारी हो कि हमारी सरकार सकारात्मक कार्य कर रही है इसी क्रम में नगर निगम महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत तथा एडीए अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेडा ने भी अपने अपने विकास कार्यों पर प्रकाश डाला भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने विस्तारक योजना को लेकर बूथ अध्यक्षों को मार्गदर्शन दिया इस अवसर पर जिला महामंत्री रमेश सोनी, जय किशन पारवानी, पूर्व नगर सुधार न्यास अध्यक्ष श्री धर्मेश जैन,सुभाष काबरा, लव चौधरी विमला दादूपंथी राजकुमार लालवानी दीपक शर्मा दीपेंद्र लालवानी चंद्रेश सांखला प्रकाश मेहरा, रचित कच्छावा आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!