मदनगंज-किशनगढ़। श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत के तत्वावधान में श्री पद्मावती माता मंदिर के रजत जयन्ती महोत्सव के अवसर पर मकराना रोड स्थित श्री पद्मावती माता मंदिर प्रांगण में गुरूवार रात्रि में ‘एक शाम मां पद्मावती के नामÓ विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मशहूर गायक नरेन्द्र कुमार जैन एण्ड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। गायक नरेन्द्र कुमार जैन ने ‘मंत्र णमोकार हमें प्राणों से प्याराÓ, ‘पूजते रहते है प्रभु को सांझ सवेरे नैनो में प्यास जागी दर्शन को तेरेÓ टी सीरिज कलाकार गायक दिनेश संगम ने ‘हाथ जोड़ कर मांगता हँू ऐसा हो जनमÓ बेबी हीना ने ‘जय देवी मां मेरी पद्मावती मांÓ व ‘पंखीड़ा ओ पंखीड़ाÓ सारेगामापा कलाकार अंकुर तिवारी ने ‘काम कोई भी कर नहीं पाया, घूम लिया सारे गम में, आखिर मेरा काम हुआ, पद्मावती के धाम मेंÓ आदि भजनों की ऐसी सरिता बहाई की लोग देर रात तक झूमने को मजबूर हो गए। कार्यक्रम में श्री निर्मला पाटनी व गौरा पाण्ड्या के नेतृत्व में श्री चन्द्रप्रभु महिला मण्डल की ओर से मंगलाचरण की सुन्दर प्रस्तुति प्रियल झांझरी, खुशी गंगवाल व सिद्धी छाबड़ा ने दी। नृत्य निर्देशन मोना झांझरी ने किया। पुलक मंच व महिला मंच के सदस्यों ने पूरे दिन विधान व वात्सल्य भोज की व्यवस्था संभाली। मीडिया प्रभारी विकास छाबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अजमेर विकास प्राधिकरण के चेयरमेन शिव शंकर हेड़ा रहे, अध्यक्षता विधायक भागीरथ चौधरी ने की जबकि विशिष्ट अतिथि अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त कृष्णअवतार त्रिवेदी रहे। अतिथियों का स्मृति चिन्ह, दुप्पटा और साफा पहनाकर स्वागत कार्यक्रम आयोजक भागचंद जैन, योगेश कुमार जैन, दिनेश कुमार पहाडिय़ा तथा पंचायत के मंत्री राजेन्द्र बैद, राजकुमार दोषी, अनिल कासलीवाल, विमल बडजात्या, प्रदीप पापड़ीवाल, जयकुमार बैद, विनोद पाटनी, चन्द्रप्रकाश बैद, कमल बैद, कैलाश पाटनी, सुशील काला, पकंज पहाडिय़ा, विमल पाटनी, सुभाष बैद, पारस गंगवाल ने किया। इस मौके पर जितेन्द्र पाटनी, विमल पापल्या, मुकेश पापड़ीवाल, अनिल बाकलीवाल, ललित गदिया, विकास पाटनी, राहुल गंगवाल, मुकेश पाण्ड्या, पूरण टोंग्या, संदीप पापड़ीवाल, राजेश रांवका, अंकित सेठी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पापड़ीवाल ने किया।
कमठ का उपसर्ग नाटिका आज
मीडिया प्रभारी विकास छाबड़ा ने बताया कि शनिवार को ‘कमठ का उपसर्गÓ भव्य नाटिका का आयोजन किया जाएगा। जिसमें साधना माधावत इंदौर एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।