वंदना नोगिया ने किया सेन समाज प्रिमीयर लीग किक्रेट प्रतियोगिता का उद्घाटन

जयपुर विजेता एवं अजमेर टीम रही उपविजेता

IMG-20170926-WA0130अजमेर 26 सितम्बर। सेन समाज प्रिमीयर लीग एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को चन्द्रबरदायी स्टेडियम में जिला प्रमुख वंदना नोगिया द्वारा किया गया। इस दौरान जिला प्रमुख वंदना ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलते हुए विजेता टीम से उपविजेता टीम को प्रेरणा लेते हुए जीत को प्रयास करना चाहिए। खेलों से शारीरिक क्षमता के साथ-साथ खिलाडियों के मानसिक शक्ति का भी विकास होता है।
सेन समाज नवयुवक मण्डल अध्यक्ष ललित शेरा ने बताया कि जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में जिला प्रमुख नोगिया ने क्रिकेट प्रतियोगिता का एक ओवर मेच खेलकर उद्घाटन किया। सेन समाज की राज्य स्तरिय किक्रेट प्रतियोगिता में अजमेर, बाड़मेर, ब्यावर एवं जयपुर की टीमों ने भाग लिया। अजमेर एवं जयपुर के बीच खेले गए फाईनल मुकाबले में अजमेर उपविजेता एवं जयपुर टीम विजेता रही। विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सामाजिक कार्यकर्ता ताराचन्द्र शेरा ने पुरूस्कार वितरण किया। इस अवसर पर मांगीलाल शेरा, नरेष सौलंकी, सतीष शेरा, दिलीप मोरवाल, त्रिलोक अबूरिया, गणेष फूलरेवी, भागचन्द्र, लक्ष्मण भाटी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

(विकास जादम)
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!