मॉडल बनेगा लामाना तालाब, पशुओं को मिलेगी राहत

Lamana Talab Dt. 28 Oct 2017अजमेर, 28 अक्टूबर। पशु मेले के लिए प्रसिद्ध लामाना में माताजी की नाडी तालाब को भी मॉडल रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए तालाब पर खुर्रा निर्माण और सघन वृक्षारोपण किया जा रहा है। गांव में लम्बे समय से तालाब को विकसित किए जाने की मांग बनी हुई थी। अब महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत यह कार्य करवाया जा रहा है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि लामाना में माताजी की नाडी तालाब के किनारे प्रसिद्ध काली माता का मन्दिर है। मन्दिर की बनी क्षेत्र में हर साल प्रसिद्ध लामाना पशु मेला लगता है जिसमें हजारों ग्रामीण और पशु भाग लेते है। साथ ही यह तालाब ग्रामीणों के लिए भी पशुओं को पानी पिलाने, ग्रामीणों के नहाने एवं पानी से जुड़े अन्य कार्यों के लिए भी काम आता है। तालाब पर सुविधाएं नहीं होने से ग्रामीणों एवं पशुओं को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ती थी।
उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत मॉडल तालाब में विकसित करने के लिए तालाब का चयन किया गया। यहां ग्रामीणों के लिए घाट र्निमाण, पशुओं के पानी पीने के लिए खुर्रा निर्माण, पेड़ों के चारों और चबूतरा एवं सघन वृक्षारोपण किया जाएगा। खुर्रा निर्माण होने से पशुओं को भी राहत मिलेगी।
सरपंच कैप्टन मांगू सिंह रावत ने बताया कि तालाब की सुन्दरता बढ़ाने के लिए पेड़ों के चारों तरफ ग्राम पंचायत द्वारा चबूतरा निर्माण करवाया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को धूप से बचाव एवं रात्रि में विश्राम की सुविधा मिलेगी।

error: Content is protected !!