राज्यसरकार द्वारा माफ की गई लीज राशि पर आभार

IMG-20171125-WA0016अग्रवाल पाठशाला सभा ने राज्यसरकार द्वारा माफ की गई लीज राशि पर आभार जताते हुए शिक्षा एवं पंचायती राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी का अभिनंदन किया पाठशाला सभा के अध्यक्ष शंकर जी बंसल गोपल जी अग्रवाल सीताराम जी गोयल अशोक जी पंसारी विष्णु जी चौधरी और मनोनीत पार्षद सुरेश गोयल ने माननीय मंत्री महोदय के निवास स्थान पर माला पहनाकर उनका आभार व्यक्त किया पाठशाला सभा ने प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय वसुंधरा राजे का और अजमेर के जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में जो भी विषय विभिन्न क्षेत्रों से आए उन का निस्तारण माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जा रहा है इसी जन संवाद कार्यक्रम में उठाए गए लीज राशि के मुद्दे पर जिला कलेक्टर श्रो गौरव गोयल माननीय मंत्री और निगम का सकारात्मक सहयोग मिला तभी यह कार्य संभव हो सका

error: Content is protected !!