लोहागल स्थित निजी स्कूल में ओपन कराटे का आयोजन कमेटी वर्ल्ड फुनाकोशी शोटोकेन कराटे ऑर्गनाइजशन द्वारा किया गया मुख्य प्रवेशक सुनील जेदिया ने बताया की इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 600 छात्र छात्राओ ने काता कुमिते कैटेगिरी में भाग लिया इस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ भगवती सिंह बारठ,डॉ लवीना टाक की अध्य्क्षता में कार्यकर्म का आयोजन हुआ सुबह 8 बजे से शाम को 7 तक हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व बार एसोसियन अध्य्क्ष राजेश टंडन व् अंजुमन यादगार के सदर शेख अब्दुल जब्बार चिस्ती वे गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी के नूर मोहम्मद ,रियाज अहमद मंसूरी ने विजेता रहे बच्चो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया अतिथि अमित अग्रवाल ,कुंदनलाल ,सुनील घारू , भारती श्री वास्तव ,शेख वशीम मिया चिस्ती ,राजेश कस्यप ,हिना चीता ,विनोद कुमार चौहान ,अनुज टंडन ,दिलीप सिंह राठौड़ ,सदाम चीता मौजूद थे इस आयोजन में महारास्ट्र ,दिल्ली , पँजाब ,मध्य प्रदेश ,गुजरात ,राजस्थान हरियाणा, के 600 छात्र छात्राओ ने भाग लिया इन सभी को राहुल जेदिया ,राज , रजत ,पिरयंका ने बच्चो को गाइड किया अंत में नज़ीर क़ादरी ने सभी का आभार वयक्त किया ऑल ओवर ओपन कराटे में चैम्पियन रहे
फ़स्ट राजस्थान ,
सैकंड महाराष्ट
थर्ड हरियाणा
की टीमें रही
