श्री रेगर विकास समिति के सामूहिक विवाह में नोगिया शामिल हुई

श्री रेगर विकास समिति द्वारा आयोजित प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन में जिला प्रमुख महोदया ने की षिरकित
जिला अजमेर । माननीया जिला प्रमुख महोदया ने दिनांक 30.04.2018 को श्री रेगर विकास समिति 15 गांव खेडा नासूण, जिला अजमेर में प्रथम सामुहिक विवाह सम्मेलन में आज षिरकित की साथ ही सम्मेलन में महोदया द्वारा इस शुभ/सराहनीय कार्य को करने हेतु संबंधित समिति का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया, विवाह में उपस्थित परिवारजन को व साथ ही 19 नवविवाहित जोंडो को शुभकामना प्रेषित कर सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना प्रेषित की ।

error: Content is protected !!