3 हजार 28 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

अजमेर 3 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2018 के अन्तर्गत गुरूवार को 3 हजार 28 प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।

जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन के स्तर पर 4 प्रकरण निस्तारित किए गए। उपखण्ड अधिकारी स्तर पर 117 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें खाता दुरूस्ती के 89, विभाजन के 4, खातेदारी घोषणा के 4, स्थायी निषेधाज्ञा के 4, ईजराय के 3, रास्ते के 3, पत्थरगढ़ी के 4 तथा अन्य 6 है। तहसीलदार स्तर पर 2 हजार 907 प्रकरण निस्तारित हुए । इनमे से नामांतरण के 572, खाता दुरूस्ती के 591, खाता विभाजन के 25, सीमाज्ञान के 28, धारा 251 के 10, राजस्व नकले 674 एवं अन्य 978 है।

error: Content is protected !!