माधवी महिला सेवा समिति ने बांटे न्यू बोर्न बेबी किट

केकड़ी
माधवी महिला सेवा समिति केकड़ी द्वारा आज राजकीय चिकित्सालय में न्यू बोर्न बेबी किट का वितरण किया गया।
समिति अध्यक्ष कौशल्या गर्ग ने बताया कि समिति समाज सेवा व जन सेवा के कार्यों के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी अग्रणी रहती है,आज इसी क्रम में राजकीय चिकित्सालय में नवजात शिशुओं को इंफेक्शन से बचाव के लिए न्यू बोर्न बेबी किट वितरित किए गए इस अवसर पर समिति की सचिव मधु अग्रवाल कोषाध्यक्ष गायत्री बंसल,चंद्रकांता गर्ग,प्रभा गर्ग, अलका चौकड़ीवाल,उषा चौकड़ीवाल,स्वाति चौकड़ीवाल,सुशीला नुहाल, पिंकी बाहेती,नीरू न्याति,मुकेश शर्मा सुभाष न्याती आदि ने सहयोग किया,
इसी अवसर पर समाजसेवी सुभाष न्याती द्वारा राजकीय चिकित्सालय के बाहर ठंडी छाछ का वितरण भी किया गया।

error: Content is protected !!