केकडी,
गीता भवन दण्ड का रास्ता में स्वामी श्री राममनोहर दास जी का पुरूषोत्तम मास की महत्व पर प्रकाश डालते हुऐ एक माह के लिए सत्संग का शुभारम्भ किया ।स्वामी श्री राममनोहर दास जी ने पुरूषोत्तम मास की महत्व पर प्रकाश डालते हुऐ इस
माह को महत्वपूर्ण बताते हुऐ कहा की इस माह का स्वामी स्वयं पुरूषोत्तम भगवान है ।
सत्संग के सदवचनो को लिखना मूश्कील है सुनना सरल है अतः आप श्रवणमात्र से अपने जीवन का उद्धार करे।
प्रारम्भ में स्वामी जी का स्वागत छीतर मल न्याती ,व्यासपीठ पर पुष्प वर्षा अशोक राँटा सहित धर्मप्रेमियों ने किया व आगामी कार्यक्रम की जानकारी रामनारायण करव़ा ने दी ।उन्होंने बताया कि
नित्य प्रवचन प्रातः ८.३० से ९.३० एवं सायःकाल ४.३०.से ५.३० तक रहेगी ।