पंचायत समिति सभागार में आज अन्नपूर्णा दुग्ध योजना की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में नए शिक्षा सत्र में कक्षा1 से8 तक राजकीय विद्यालयो मदरसों में अध्ययन रत बालक बालिकाओं को शुद्ध ताजा और गुणवत्ता पूर्ण दूध उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशो की जानकारी adl Beeo एस एन न्याती द्वारा प्रदान की गई। बैठक में ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत शिक्षा अधिकारी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक केकड़ी शहर के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाद्यापक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत आदि उपस्थित थे।