अजमेर 25 जून। जिला प्रमुख वन्दना नोगिया ने राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार-2018 के तहत पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत देराठू एवं कायड में आयोजित कैम्पों का निरीक्षण किया। कैम्प में सर्वजन तक राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु आग्रय किया। जिला प्रमुख ने कैम्प में आमजन की समस्या सुनी साथ ही समस्याओं का तत्काल निस्तरण हेतु अधिकारीयांे एवं कर्मचारियों को निर्देंिषत किया ।
कार्यक्रम अन्तर्गंत जिला प्रमुख ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थीयों को गैस कलेक्षन वितरित किये और संदेष दिया की स्वच्छ ईधन बेहतर जीवन जो की इस योजना का मूल बिन्दु है।
उक्त कार्यक्रम में जिला प्रमुख वन्दना नोगिया जी के साथ प्रधान पंचायत समिति श्रीनगर श्रीमती रावत, सरपंच ग्राम पंचायत देराठू, सरपंच ग्राम पंचायत कायड, जिला रसद अधिकारी संजय माथुर, जिला उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद तथा जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन उपस्थित थे।