जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने किया शिलान्यास
अजमेर, 27 जून। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सरकारी स्कूलों की स्थिति उन्नत करने के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रही है। पिछले साढ़े चार साल में हम 21 वें से दूसरे स्थान पकर पहुंच गए हैं। सरकारी स्कूलों में भौतिक संसाधनों की स्थिति में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। शीघ्र ही हम पूरे देश में पहले स्थान पर होंगे।
जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मदारपुरा में रमसा योजना के तहत बनने वाले कक्षा-कक्षों का शिलान्यास किया। उनके साथ श्रीनगर प्रधान सुनीता रावत भी उपस्थित रही। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख नोगिया ने कहा कि राज्य सरकार और शिक्षकों के साझा प्रयास अब रंग ला रहे हैं। अब केंद्र सरकार के स्तर पर भी राजस्थान को रोल माॅडल के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के अभिभावकों में भी सरकारी स्कूलों के प्रति सोच बदली है। अभिभावकों ने पेरेंट-टीचर मीटिंग और शिक्षक-अभिभावक समितियों के माध्यम से सरकारी स्कूलों की अच्छाइयों के बारे में नजदीक से जाना और समझा है। हमारे शिक्षक उच्च योग्यताधारी और अनुभवी हैं। ऐसे शिक्षकों के सहयोग से ही हम निरंतर प्रगति कर रहे हैं। प्रदेश का विद्यार्थी हर विषय में देश में शानदार परिणाम हासिल कर रहा है।
इस अवसर पर राधा देवी को स्कूल में वाटर कूलर तथा राम लाल मीणा को भौतिक सहयोग करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रमं में सरपंच सलीमुद्दीन, पंचायत समिति सदस्य सीमा रावत, प्राचार्य शिवानी यादव, श्रीमती संतोष राठौड़ सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2018
9 हजार 731 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
अजमेर, 27 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2018 के अन्तर्गत बुधवार को विभिन्न शिविरों में कुल 9 हजार 731 प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।
लोक अदालत के प्रभारी श्री कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर स्तर पर 17 प्रकरण निस्तारित हुए। उपखण्ड अधिकारी स्तर पर एक हजार 334 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें खाता दुरूस्ती के एक हजार 268, विभाजन के 25, खातेदारी घोषणा के 12, स्थाई निषेधाज्ञा 3, इजराय के एक, रास्ता धारा 251 के 2, पत्थरगढ़ी के 7 तथा अन्य 16 है। इसी प्रकार तहसीलदार स्तर पर 8 हजार 380 प्रकरण निस्तारित हुए । इनमंे से नामांतरण के एक हजार 385, खाता दुरूस्ती के एक हजार 345, खाता विभाजन के 117, सीमाज्ञान के 31, गैर खातेदारी से खातेदारी के 8, धारा 251 के 21, राजस्व नकलंे दो हजार 111 एवं अन्य के 3 हजार 339 है।
जिला कलक्टर वीसी से होगी ग्रामीणों से रूबरू
अजमेर, 27 जून। जिला कलक्टर आरती डोगरा साॅप्ट वीसी के माध्यम से ग्राम संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों से रूबरू होगी।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक श्री भगवती प्रसाद ने बताया कि जिला कलक्टर ग्राम संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार 28 जून को प्रातः 10 बजे से जिले की तीन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से रूबरू होगी। ये ग्राम पंचायते पीसांगन की राजौसी, भिनाय एवं सरवाड़ की गोयला है। ग्राम संवाद कार्यक्रम एक अनवरत प्रक्रिया है। इसके अंतर्गत अटल सेवा केन्द्र पर ग्रामीण सीधे जिला कलक्टर से बात कर अपनी परिवेदनांए रख सकेंगे। अटल सेवा केन्द्र पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिला स्तर पर जिला स्तरीय अधिकारी मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे।