अजमेर, 25 जुलाई। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर उसका विकास किया है। पिछले साढे चार सालों में हमारी कोशिश रही कि राज्य व केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद और पात्र व्यक्ति तक पहुंच जाए। हमने सभी को साथ लेकर सभी का विकास किया। विकास की यह यात्रा निरंतर जारी रहेगी।
शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में जन कल्याणकारी योजना लाभार्थी शिविरों का शुभारम्भ किया। पहले दिन वार्ड संख्या 1, 12 व 53 में शिविरों का आयोजन कर आमजन को उज्जवला योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्य सुरक्षा तथा जनधन खातों सहित अन्य योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री देवनानी ने कहा कि पिछले साढे चार सालों में राजस्थान में कतार में खड़े अन्तिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ पहुंचाया गया। राज्य सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उसका हक दिया।
उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राज श्री योजना, अन्नपूर्णा योजना, अन्नपूर्णा दूध योजना, छात्रवृतियां तथा ऎसी ही दर्जनों अन्य योजनाओं के जरिए आमजन को राहत प्रदान की गई। प्रत्येक व्यक्ति को मिलने वाला लाभ अब सीधे उसके बैंक खाते में पहुंचाया जाता है। उज्ज्वला योजना, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा जन धन खाता योजना ऎसी ही योजनाएं है। जिनसे करोड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं। हमारा प्रयास है कि एक भी व्यक्ति योजनाओं को लाभ पाने से वंचित ना रहे। इसलिए प्रत्येक वार्ड में शिविर आयोजित किए जा रहे है।
आज आयोजित शिविरों के तहत वार्ड संख्या एक में 258, वार्ड संख्या 12 में 303 तथा वार्ड संख्या 53 में 105 पात्र अभ्यर्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। वार्ड संख्या एक में पार्षद महेन्द्र जैन मित्तल, श्री राजकुमार ललवानी, अमिषा, यजुर्वेद, जनाद्र्धन चौधरी, धर्मराज गौतम, गुडी रावत, राजीव रावत, यश आर्य, मंशाराम बंजारा, केैलाश दमामी आदि उपस्थित थे। इसी तरह वार्ड 12 में योगेश शर्मा, भारती श्रीवास्तव, सतीश शर्मा, जसपाल सिंह बेदी, कन्हैया कहार, संपत सिंह चौहान, राजेश श्रीवास्तव एवं मोहन लोहार आदि उपस्थित रहे। वार्ड 53 में पार्षद जे.के. त्रिपाठी, भोजराज जोशी, गिरधारी लाल अग्रवाल, प्रकाश बंसल एवं राजू धावा उपस्थित थे।